हिन्दी शायरी, लव शायरी, प्रेरणादायक संदेश, जुलाई 2023
1.हो सकता है आप में TALENT दूसरों से कम हो ,
पर हार न मानने की SKILL,
आपको उनसे अलग बनती है !!!
2. आप हमेशा इतने छोटे बनिए की,
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिए की
आप जब उठे तो कोई बैठे न रहे !!!
3.ज़िंदगी की राहों में मुस्कुराते रहो हमेशा ,
क्यूंकिउदास दिलों को हमदर्द
तो मिलते है पर हमसफर नहीं !!!
4. एक मुसाफिर ने सच ही कहा है
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है
बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुड़ जाए !!!
5.नफरत कमाना भी आसान नहीं है इस दुनिया में
बहुत सी खुबिया रखनी पड़ती है
किसी की आँखों में खटकने के लिए !!!
6. दुनिया के सारे रास्ते सीधे है
मुश्किल तो उन्हें होती है
जिनकी चल ही तिरछी है !!!
7.जब किसी से कोई गिला रखना
सामने अपने आईना रखना
मिलना जुलना जहां जरूरी हो
मिलने जुलने का होंसला रखना !!!
8.खामोश जिंदगी जो बसर कर रहे है हम,
गहरे समंदरो में सफर कर रहे हैं हम !!!
9. बड़े लोगों से मिलने में हमेशा
फासला रखना ,
जहां दरिया समंदर से मिला
दरिया नहीं रहता !!!
10. उनको देखने से आ जाती हैं
मुंह पर रौनक वो समझते है
की बीमारी का हाल अच्छा है !!!