हिन्दी शायरी, लव शायरी, जुलाई 2023

 हिन्दी शायरी, लव शायरी, जुलाई 2023 

1.इस से बढ़कर तुमको और कितना करीब लाऊं मैं,

कि तुझको मन में रखकर भी मेरा मन नहीं लगता !!!

2.तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,

वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,

हम उनकी ही मोहब्बत का इंतजार करते है,

उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते है !!!

3.दिल में तमन्नाओं को दबाना सीख लिया,

गम को आखों में छिपाना सीख लिया,

मेरे चेहरे से कहीं कोई बात जाहीर ना हो,

दवा के होठों से हमने मुसकुराना  सीख लिया!!!

4. खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो

सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,

एक दिन साथ छोड़ ही देते हैं !!!

5. इस दिल में अरमान कोई रखना

दुनियां की भीड़ में पहचान कोई रखना

अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास

इन लबों पर सदा मुस्कान वही रखना!!!

6.मोहब्बत की राहों का अंजाम यही हैं

गम को अपना लो बस पैगाम यही हैं

इस शहर में मोहब्बत ढूँढे न मिलेगी

हाँ बेवफाओं का तो ऐलान यही हैं!!!  

7.कभी गम तो कभी खुशी देखी

हमने अक्षर मजबूरी और बेकसी देखी

उनकी नाराजगी को हम क्या समझें

हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखीं!!!

8.दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर

बातें रह जाती हैं कहानी बन कर पर,

प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेगा

कभी मुस्कान तो कभी पानी बनकर!!!

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.