Lovev Shayari, Sad Shayari July 2023

Love Shyari, Hindi Shayari, July 2023


नमस्कार दोस्तों आप असभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं ,
मुझे उम्मीद हैं आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आएगी !!
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ 
साझा जरूर कीजिये !!!!

चाहत हुयी किसी से तो फिर बेइंतेहा हुयी 
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए 
हमने खुदा से कुछ भी ना  मांगा मगर उसे 
मांगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गए !!!


ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत 
सब फरेब के आईने हैं 
हाथों में तेरा हाथ होने से ही 
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं !!!

अलफाज की शक्ल में अहसास लिखा जाता हैं 
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता हैं 
मेरे जज़्बात से वाकिफ हैं मेरी कलम भी 
प्यार लिखूँ तो तेरा नाम लिखा जाता हैं !!!

दिल में छिपी यादों से सवारु तुझे 
तू देखे तो अपनी अखोन में उतारूँ तुझे 
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया हैं 
सो भी जाऊ तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे !!!

नजरे तलाशती हैं जिसको 
वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम 
मिलती हैं दुनिया सारी 
ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम !!!

मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी हैं 
तुझे मांगा हैं तेरी वफा वफा मांगी 
जिसे मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आए 
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी हैं !!!

यदि किसी काम को करने में दर लगे 
तो याद रखना या संकेत हैं 
की आपका कम वाकई में 
बहदुरी से भरा हैं !!!

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना 
जहां दो कौड़ी के लोग अपनी 
हैसियत की गुण गाते हैं !!!

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.