हिन्दी शायरी, लव शायरी, Motivation Quotes in Hindi July 2023

      हिन्दी शायरी, लव शायरी, Motivation Quotes July 2023


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं ! मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयेगा !!

अगर मेरी पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ इसे साझा जरूर कीजिये !!! आपकी Sunna Meena


यदि दौलत और हसीन वादियों में से 
किसी एक का चयन करना पड़े तो 
मैं हसीन वादियों का चयन करूंगा 
क्योंकि प्रकृति से बड़कार कोई दौलत नहीं है !!!

समंदर और ख्वाहिशें जितना देखो 
उतना ही दूर नजर आती हैं 
लहरों से ना लड़ के किनारे पे बैठे रहना 
जीत से पहले हार नजर आती हैं !!!

लहरों को शांत देखकर 
ये ना समझना कि समंदर में पानी नहीं हैं 
जब भी उठेंगे तूफान बनके उठेंगे 
अभी उठने की ठानी नहीं हैं !!!

कुछ सपने पूरे करने हैं 
कुछ मंजिलों से मिलना हैं 
अभी तो सफर शुरू हुआ हैं 
मुझे बहुत दूर तक चलना हैं !!!

बहुत कुछ सिखाया हैं जिंदगी के सफर अनजाने ने,
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं ,
जो पढ़ाया सबक जमाने ने !!!

इस लफजे मोहब्बत का इतना सा फसाना हैं 
सिमटे तो दी आशिक, फैले तो जमाना हैं 
ये इशक नहीं आसां इतना तो समझ लीजिये 
एक आग का दरिया हैं और डूब के जाना हैं !!!

हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे 
आपकी हर बात पर एतबार कर लेंगे 
बस एक बार कह दो कि तुम सिर मेरे हो 
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे !!!

बेवजह हम वजह ढूंढते हैं तेरे पास आने को 
ये दिल बेकरार हैं तुझे धड़कन में बसाने को 
बुझती नहीं हैं प्यास मेरे इस प्यासे दिल की 
ना जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को !!!


हमरे एक इशारे पर वो ऐसे मुस्कुरा बैठे 
हम उनकी मुस्कुराहट पे खुद को लुटा बैठे 
ना समझे हैं ना समझेंगे वो मोहब्बत को 
की उनकी हर अदा पे हम खुद को मिटा बैठे !!!

कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना  नहीं पाते 
हाल ए दिल जुबान पर ला नहीं पाते 
वो उतर गए दिल की गहराइयों में 
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते !!!

कुछ सपने पूरे करने हैं 
कुछ मंजिलों से मिलना हैं 
अभी सफर शुरू हुआ हैं 
मुझे बहुत दूर तक चलना हैं !!!


इन रास्तों से गुजरने का मजा ही कुछ और हैं 
क्योंकि यहाँ लोग नहीं प्रकृति बोलती हैं !!!


समंदर और ख्वाहिशें जितना देखो 
उतना दूर नजर आती हैं 
लहरों से ना लड़ के किनारे पे बैठे रहना 
जीत से पहले की हार नजर आती हैं !!!

Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.