Motivational quotes, Hindi Shayari, Love Shayari Sad Quotes 31 July 2023
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लॉग में स्वागत है !
मेरी कोशिश होती हैं की जो भी मैं पोस्ट डालूँ वो आपको पसंद आयें !
इसलिए अगर आपको मेरे द्वारा की गयी पोस्ट पसंद आयें तो आपको इनको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये जिससे मुझें और प्रेरणा मिलेगी और आपको बेहतर कंटैंट उपलब्ध करवा सकूँ!!!
{Best motivational shayari in hindi, जुनून मोटिवेशनल शायरी,Success Motivational Shayari }
अपने तो मारने में लगे पड़ें हैं,
मगर दुश्मन सीखा देंगे ,
कि जीना कैसे हैं !!!
कितना ही सुलझ जाओ अपने से हम,
ये ज़िंदगी अपनी बातों में हमें,
कहीं ना कहीं उलझा ही लेती हैं !!!
यह मत पूछना कि ज़िंदगी खुशी कब देती है,
क्यूंकी शिकायतें तो उन्हें भी हैं,
जिनहे ज़िंदगी सब कुछ देती हैं !!!
ज़िंदगी हमें बहुत कुछ देती हैं,
लेकीन जो हासिल नहीं होता हैं,
बस वही हमें याद रहता हैं !!!
रास्तें कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं,
तैरना सीखना हैं तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!!
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे,
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल
और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे !!!
यदि परिस्थियों पर आपकी मजबूत पकड़ हैं
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं !!!
हमें ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो,
मन कि शक्ति बढ़े, बुद्दि का विकास हो
और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके!!!
यही दुनिया हैं यदि तुम किसी का उपकार करो,
तो लोग उसे कोई महत्व नैन देंगे
किन्तु ज्यों ही तुम उस कार्य को बन्ध कर दोगे
वे तुरंत तुम्हें बदमाश प्र्मणित करने में नहीं हिचकिचायेंगे !!!
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की हैं ,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजामी हैं !!!
दूसरों के चेहरे हम याद रखें
हमारी ऐसी फितरत नहीं
लोग हमारा चेहरा देख के
अपनी फितरत बादल ले ऐसी हमारी फितरत हैं !!!
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज ,
खुशि यों के विशाल फलों
से बेहतर और शक्तिशाली हैं !!!
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे ,
तो वह अपनी प्रत्येक भूल से
कुछ न कुछ सीख सकता हैं !!!
उम्मीदों के काफिले पर सवार होकर हम भी चलें जा रहे हैं,
क्या हुआ अगर मंजिल ने कदम चूमने से इंकार कर दिया,
लेकीन हम इस बेहतरीन सफर की अच्छी यादें तो साथ लेकर जाएंगे !!!
उड़ने में कोई बुराई नहीं हैं,
आप भी उड़े लेकिन उतना ही
जहां से जमीन साफ दिखाई देती हों !!!
जब सारी दुनिया कहती हैं हार मान लो,
तब दिल धीरे से कहता हैं कि
एक बार और कोशिश कर लो,
क्यूंकी आप ही इस काम को कर सकते हो !!!
अपने होंसलों को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा होंसला कितना बड़ा हैं !!!
कुछ अलग करना हैं तो जरा भीड़ से अलग हट कर चलो
क्योंकि भीड़ साहस तो देती हैं
लेकिन पहचान छीन लेती हैं !!!
जीत निश्चित होतो कायर भी जंग लड़ जाते हैं,
बहादुर तो वो लोग होते हैं जो हार का पता होने के बाद भी
लड़ना नहीं छोड़ते हैं !!!
यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं,
जो आपका जीवन बदलेगा,
तब आपको चाहिए की आप स्वयं को
शीशे में देखने की अवश्यकता हैं !!!
सफल होने के लिए लोगों
का इंतजार मत कीजिये
क्योंकि लोगों के पास
आपके लिए समय नहीं हैं !!!
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं
जो आपने पहले कभी नहीं पाया,
तो आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो
आपने पहले कभी नहीं किया !!!
ज़िंदगी कि हकीकत सिर्फ इतनी सी हैं
कि किसी को हद से ज्यादा अहमियत देने से
हम हर जगह से ठुकरा दिये जाते हैं !!!
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुरातें बहुत हैं उनको क्या पता
हम थक गए अपने दर्द को छुपाते छुपाते !!!
अब हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दिया हमने
क्योंकि हर उस इंसान ने भरोसा तोड़ा
जिस पर मेरा पूरा भरोसा था !!!
किसी ने सच ही कहा था हमसे कि
चलते फिरते राहगीरों पर कभी भरोसा मत किया करो
क्योंकि जो आपको सुकून देता हैं वही
आपके दर्द कि सबसे बड़ी वजह बनाता हैं !!!
बहुत नाज था हमें खुद पर कि
सब हमारी कदर करते हैं
दुख में जब खुद को अकेला पाया
तब पता चला हमें सब मतलबी थे
हमारी कदर करने वाले !!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ये ज़िंदगी रुकती नहीं है
लेकिन वह ये कभी नहीं सोचते कि हजारों के आ
जाने से भीं उस एक की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती !!!
बहुत दुख होता हैं हर पल मुझे
एक अजीब सी बात से कि
मेरे ही पसंद के लोगों ने
मुझे सबसे ज्यादा जलील किया हैं !!!
thank for visiting my blogs....