Hindi Shayari, Love Shayari, July 2023
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं !!!
आज में कुछ हिन्दी शायरी पोस्ट कर रही हूँ !!
मैं आपसे उम्मीद करती हूँ की मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आएगी !!!
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता हैं
हकीकत बोली बंद आँखों में जो अपना होता हैं
खुली आँखों में वही सपना होता हैं !!!
बहुत अजीब सी हो गयी हैं
ये दुनिया आजकल
यहाँ रिश्तें झूठ बोलने से नहीं
बल्कि सच बोलने से टूट जाते !!!
लोगों की किस्मते बदलती रहती हैं
मेरी तो सिर्फ मुसीबते बदलती हैं
एक मुसीबत निकली नहीं , दूसरी आ जाती हैं !!!
जिंदगी एक बार मिलती हैं गलत हैं ,
सिर्फ मौत एक बार मिलती हैं
जिंदगी हर रोज मिलती हैं !!!
ज़िंदगी में आधे दुख गलत
लोगों से उम्मीद रखने से होते हैं
और बाकी के आधे सच्चे
लोगों पर शक करने से होते हैं !!!
दूरियों की ना परवाह कीजिये
दिल जब भी पुकारे हमे बुला लीजिये
हम ज्यादा दूर नहीं हैं आपसे
बस अपनी आँखों को पलकों से मिला लीजिये !!!
मंजिल क्या हैं, रास्ता क्या हैं ,
हौसला हैं तो फिर फासला क्या हैं
वो सजा देकर दूर जा बैठे
किस से पुच्छू की मेरी खता क्या हैं !!!
नदी से किनारे छूट जाते हैं
आसमान से तारे टूट जाते हैं
ज़िंदगी की राह में अक्सर ऐसा होता हैं
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही हमसे रूठ जाते हैं !!!
ज़िंदगी से शिकवा नहीं की
उसने गम का आदि बना दिया
गिला तो उनसे हैं जिन्होने रोशनी की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया !!!
उलफत बदल गयी कभी नियत बदल गयी
खुदगर्ज जब हुये तो सीरत बदल गयी
अपना कसूर दूसरों के सिर पर डाल कर
कुछ लोग सोचते हैं हकीकत बदल गयी !!!
ना जिंदगी मिली ना वफा मिली
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली !!!
कोई रिश्ता ञ या पुराना नहीं होता
ज़िंदगी का हर पल सुहाना नहीं होता
जुड़ा होना तो किस्मत की बात हैं
पर जुदाई का मतलब भूलना नहीं होता !!!
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम
मारना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम
सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम !!!
जमाने में एक हुनर ये भी रखना
अपने आँसुओ को छुपाए रखना
क्योंकि जब किसी की याद आती हैं तो
नमी गालों पे छा जाती हैं !!!
इस प्यार का भी अजीब सा फसाना हैं
अगर हो जाए तो बातें लंबी
अगर प्यार टूट जाये तो यादें लंबी !!!
Thanks For Visiting My Blogs...