Sad Shayari, Love Shayari, Hindi Status 31 July 2023
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लोगस में आप सभी का स्वागत है,
मैंने अपने हिसाब से कुछ बेहतरीन शायरी प्रस्तुत करने का
प्रयास किया है उम्मीद हैं यह आप सभी को पसंद आएगी
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरू कीजिये !!!
वो कहते हैं मजबूर हैं हम,
ना चाहते हुये भी तुमसे दूर है हम,
चुरा ली हैं उन्होने हमारे दिल की धड़कन ,
फिर भी कहते हैं बेकसूर हैं हम !!!
कुछ अजीब सा रिस्ता हैं उनके और मेरे दरमियान
न नफरत की वजह मिल रही हैं न मोहब्बत का सिला !!!
कोई सबूत नहीं होता हैं मोहब्बत का
सामने नाम लेने से धड़कने बाढ़ जाये
तो समझो मोहब्बत बेइंतेहा हैं !!!
तम्मना हो मिलने की तो,
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे,
महसूस करने की तो कोशिश कीजिये
दूर होते हुये भी पास नज़र आएंगे !!!
उदास लम्हो की न कोई याद रखना
तूफान से भी वजूद अपना सँभाल कर रखना
किसी के ज़िंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना !!!
उनकी जब मर्ज़ी होती हैं तब वो हमसे बात करते हैं
हमारा पागलपन तो देखिये हम पूरा दिन
उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते हैं !!!
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता हैं
एक पल का इंतज़ार दुश्वार हो जाता हैं
लगने लगते हैं सब बैगाने और
एक अजनबी पे इतना ऐतबार हो जाता हैं !!!
दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम हैं
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी ज़िंदगी अब तेरे नाम हैं !!!
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते हैं ,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते हैं,
हम सुंदर नहीं पर दिल के साफ हैं,
इसलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते हैं !!!
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे में
हम भी जानते हैं सब कुछ वफा के बारे में
सुना हैं वो भी मोहब्बत का शौक रखते हैं
जिन्हे खबर ही नहीं कुछ वफा के बारे में !!!
सोचा था हर मोड़ पर तुम्हें याद करूंगा
कमबख्त पूरी सड़क ही सीधी निकली
कोई भी मोड़ मिला ही नहीं !!!
सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में खुश रहते हैं
एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाये
और दूसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्या हैं !!!
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पड़े
वो प्यार ही क्या जिसे जाताना पड़े
प्यार तो एक खामोश एहसास हैं
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जो में बताना पड़े !!!
उदास लम्हो की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल कर रखना
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना क्याल रखना !!!
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उम्र मुलाक़ात हो ना हो !!!