सुविचार, मोटिवेशनल शायरी, हिन्दी शायरी, 2 अगस्त 2023
नमस्कार दोस्तों आज मैंने जीवन के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सा रहने या हमारे जीवन को
प्रेरित करने के लिए महान पुरुषों के द्वारा दिये गए वाक्य के बारे में
बात करेंगे जो हमारी जिंदगी में नकारात्मकता से सकारात्मक परिवर्तन
करने में सहायक हैं! अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आयें तो अपने दोस्तों के साथ
शेयर जरूर कीजिये !!! सुविचार, Anmol Vachan, Suvichar, and Inspirational quotes
स्वतंत्र होना अपनी गुलामी की
जंजीर को उतार देना नहीं हैं
बल्कि इस तरह जीवन जीना हैं
कि औरों का सम्मान और स्वतंत्रता बढ़े !!!
किसी ने क्या खूब कहा हैं कि
कभी मुड़कर भी देख लेना भूल से ऐ मुसाफिर
कोई अपने छुट तो नहीं गए भीड़ मैं !!!
जिसको जो कहना हैं कहने दो
अपना क्या जाता हैं , ये वक्त की बात हैं
और वक्त सबका आता हैं !!!
थोड़ा वक्त और ठहर जाओ
शोर भी सुनाई देगा और
अखबार में नाम भी !!!
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच समझ कर मांग ना
क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है
और अहसान ज़िंदगी भर का !!!
दिल का साफ होना भी गुनाह आज के जमाने में
हर इंसान बस फायदा उठाने की सोचता हैं !!!
मंजिल का पता हैं ना किसी राहगुजर का
बस एक थकन हैं कि जो हंसिल हैं सफर का !!!
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती हैं
एक कामयाबी ही हैं जो ठोकर खाकर ही मिलती हैं !!!
जीवन में समय तथा परिस्थितियां बदलती रहती हैं
अतः किसी कि व्यक्तिगत परिस्थिति का मज़ाक मत बनाइये !!!
कोशिश मत कीजिये सभी को खुश रखने की
कुछ लोगों से नाराजगी भी जरूरी हैं
चर्चा में बने रहने के लिए!!!
हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया हैं
इसलिए इस बात का ध्यान रखिएकि आप क्या सोचते हैं
शब्द गौण हैं विचार रहते हैं वे दूर तक यात्रा करते हैं !!!
जिंदगी जीने के लिए जज्बे और जुनून की जरूरत होती हैं
फिर ये कोई मायने नहीं रखता कि आप कोई छोटा काम
कर रहे हैं या बड़ा !!!
छोड़ दिया हमने लोगों के पीछे चलना
क्योंकि हमने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा !!!
आज मैंने खुद को शीशे में देखा तो पता चला
कि दुनिया में आज मासूम लोग ज़िंदा हैं !!!
अगर ख़्वाहिश कुछ अलग करने की हैं
तो दिल और दिमाग के बीच
बगावत होना लाजमी हैं !!!
आप जोखिम लेने से भयभीत न हो
यदि आप जीतते हैं तो आप नेतृत्व करते हैं
और यदि हारते हैं तो आप दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं !!!
अगर आप रेत पर अपने कदमों के निशान छोडना चाहते है तो
एक ही उपाय हैं अपने कदम पीछे मत खींचिए !!!
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह
गिरो तो एक बीज की तरह , ताकि दुबारा उगकर
उसी मकसद के लिए जंग कर सको !!!
केवल ज्ञान होने से कुछ फायदा नहीं हैं
वह कब और कैसे इस्तेमाल किया जाये
इसका ज्ञान होना आवश्यक हैं !!!
रास्तें मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पाएंगे
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं
इसे भी हम जरूर हरायेंगे !!!
जो नज़रें रुकती नहीं ढूँढते हुये मंज़िल ए अहम
उन नज़रों की गिरफ़त में एक जमाना आज भी कैद हैं !!!
मुझे मेरे पर उंगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते हैं
क्योंकि वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते हैं !!!
जब किताबे सड़क किनारे रखकर बिकेगी
और जूते काँच के शोरूम में
तब समझ जाना लोगों को ज्ञान की नहीं
जूते की जरूरत हैं !!!
हस्ती मिट जाती हैं आशियाँ बनाने में
बहुत मुस्किल होती हैं आफ्नो को समझाने मे
एक पल में किसी को भुला न देना
ज़िंदगी लग जाती हैं किसी को अपना बनाने में !!!
जिसको जो कहना हैं कहने दो अपना क्या जाता हैं
ये वक्त वक्त कि बात हैं और वक्त हमेशा बदलता हैं !!!
हमको जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करते हैं
उसका जिस्म तो क्या
रूह भी दम तोड़ देती हैं !!!
मजबूरी में सुनने पड़ते हैं लोगो के ताने अक्सर
कोई भी शख्स इस जहां में शौक से रुसवा नहीं होता हैं !!!
इस पूरी दुनिया में गरीब वही हैं जो शिक्षित नहीं हैं
इसलिए आधी रोटी खा लेना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना !!!
कभी भी कामयाबी को दिमाग में और नाकामी को
दिल में जगह नहीं देनी चाहिए
क्योंकि कामयाबी दिमाग में घमंड और नाकामी
दिल में मायूसी पैदा करती हैं !!!
आज किसी कि दुआ की कमी हैं
तभी तो हमारी आँखों में नमी हैं
कोई तो हैं जो भूल गया हमें पर
हमारे दिल में उसकी जगह वही हैं !!!
जो तूफानो से डर जाओगे
तुम अपनी कश्ती को कैसे पार लगाओगे
डर के आगे जीत हैं जिस दिन तुम यह समझ जाओगे
अपनी मंज़िल तक खुद ही पहुँच जाओगे !!!
आदर्श, अनुशासन ,मर्यादा ,परिश्रम ,ईमानदारी और उच्च मानवीय
मूल्यों के बिना किसी का जीवन महान नहीं बन सकता हैं
मेरे सपनों में एक मुस्कुराता हुआ चेहरा रोज़ आता हैं
जो मेरी हर सुबह मुस्कुराने की वजह बनता हैं !!!
हमे समय का सदुपयोग करना चाहिए और हमेशा यह याद
रखना चाहिए की सही करने के लिए समय हमेशा परिपक्व होता हैं !!!
ढूंढ लेते तुम्हें हम
शहर की भीड़ इतनी भी ना थी
पर रोक दी तलाश हमने
क्योंकि तुम खोये नहीं,बादल गए थे !!!