Attitude Shayari For Girls, Girls Attitude Shayari, Hindi Attitude Shayari अगस्त 2023

Attitude Shayari For Girls, Girls Attitude Shayari, Hindi Attitude Shayari अगस्त 2023 


नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं गर्ल्स के ATTITUDE STATUS के बारें मैं क्यूंकी 

लड़किया लड़को को देखकर अपनी अदाओं का जलवा दिखती हैं और ये आजकल उनका फ़ैशन हैं !!!

Attitude Shayari for girls in HindiGirls Attitude Status in Hindi
कुछ Girls Attitude Quotes हैं जिसको आपके सामने 
शेयर करने का प्रयास हैं मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएंगे 
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर 
जरुर कीजिये !!!!
{Attitude Shayari for girls in HindiGirls Attitude Status in Hindi}

हमें किसी ने क्या कहा सब याद हैं 
कुछ टाइम रुक जा 
बस अपने वक्त का इंतजार हैं !!!

जिद पर आ जाऊँ तो मिटा दूँ खुद को भी 
तुमने अभी मेरा पागलपन देखा ही कहाँ हैं !!!

Attitude तो बहुत हैं मुझमे 
पर बिना वजह बताती नहीं 
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !!!

अकड़ती ही जा रही हैं गर्दन की नसे ...
आज तक सीखा ही नहीं हुनर सर झुकने का !!!

चश्मा लगाने के दो फायदे हैं 
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी !!!

सुन पागल...मेरी भीगी हुयी ज़ुल्फों की कसम 
मैं जहां बाल निचोड़ दूँ वहाँ मयखाने बन जाये !!!

औकात नहीं थी जमाने में 
जो मेरी कीमत लगा सके 
कमबख्त इश्क़ में क्या गिरे मुफ्त में ही नीलम हो गए !!!

सुन पागल... बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं 
किसी का होने के लिए मैं कोई मेग्गी नहीं हूँ 
जो दो मिनट में तुम्हारी हो जाऊँ !!!

वो काम ही भला क्या काम हैं जो आसानी से हो जाए 
और वो इश्क़ ही भला क्या इश्क़ जो आसानी से हो जाए !!!

चुप रहना ताकत हैं मेरी 
कमजोरी नहीं, अकेले रहना आदत हैं,
मेरी मजबूरी नहीं !!!

सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना 
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नहीं !!!

हमने तो सीखा है बस बेखौफ मुस्कुराओ 
भाड़ में जाये दुनिया 
जी जलता है उसे और जलाओ !!!

पहनावा आदाब रखती हूँ 
लहजा नर्म रखती हूँ 
तूफानों का भी रुख मोड दूँ 
मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूँ !!!

मुझे अपना कैरियर इतना सॉलिड बनाना हैं 
की जिस चीज पर हाथ रखूँ 
उसे खरीदने की औकात भी रखूँ !!!

झूठ पसंद नहीं मुझे 
सच पर विश्वास रखती हूँ 
आता नहीं है किसी को सताना मुझे 
मैं सोच बड़ी और दिल  साफ रखती हूँ !!!

हमें तेवर दिखने की जरूरत नहीं पड़ती हैं 
लोग तेवर देखने से पहले ही 
हमारे फ़ेवर में बोलने लगते हैं !!!

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.