यादें शायरी , मुलाकातें शायरी, हिन्दी शायरी ,दर्द भरी शायरी, Latest Shayari 1 August 2023

यादें शायरी , मुलाकातें शायरी, हिन्दी शायरी ,दर्द भरी शायरी !!!


हमारी जिंदगी मैं यादों का बहुत महत्व होता है और हमारी जिंदगी 
हमारी यादों के इर्द  गिर्द ही गुमटी रहती क्यूंकी जिंदगी के कुछ पलों को 
भुला पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता हैं ! क्योंकि जब हमारी मुलाकातें होने लगती हैं तो वो धीरे धीरे 
प्यार में परिवर्तन हो जाते हैं और हम एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहने लगते हैं !
इसलिए कुछ शायरी का जिक्र करते  हैं जो हमारे जिंदगी से संबधित भाव प्रकट करती हैं!
अगर आपको मेरा कंटैंट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
{कुछ पुरानी यादें शायरी,खूबसूरत यादें शायरी,दर्द भरी यादें शायरी} 

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की 
लम्हे अपने आप मिल जाते हैं 
कौन पूछता हैं पिंजरे में बंद पंछियों को 
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं !!!

इस प्यार का भी अजीब  सा  फसाना हैं 
अगर हो जाए तो बातें लंबी 
अगर प्यार टूट जाये तो यादें लंबी !!!


कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें 
सुकून ये भी हैं कि ये कभी मुरझाती नहीं हैं !!!

लोग वर्तमान से ज्यादा यादों में ही जीना पसंद करते हैं 
एक जो वो जी चुका हैं  दूसरा जो वो जीना चाहता हैं !!!

ज़िंदगी में यह हुनर होना भी  जरूरी हैं 
आंसुओं को छुपाए रखना भी जरूरी हैं 
अगर किसी कि याद में छलक जाते हैं तो 
यादों को दबा के रखना भी जरूरी हैं !!!

हरे जख्म सीना आसान हैं क्या 
हँसकर जहर पीना  आसान हैं क्या 
तुम तो चले गए यादें बनकर 
यादों के सहारे जीना आसान हैं क्या !!!

एक शाम आती  हैं तुम्हारी याद लेकर 
एक शाम जाती हैं तुम्हारी याद देकर 
पर मुझे तो उस शाम  का इंजार हैं 
जो आए तुम्हें अपने साथ लेकर !!!

जब कोई ख्याल दिल से टकराता हैं 
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता हैं 
कोई सबकुछ कहकर प्यार जताता हैं 
कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता हैं !!!

वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है 
ख्वाबों में दास्तां पुरानी भेज देती हैं 
कितने मीठे हैं उनकी यादों के मंजर 
कभी कभी आँखों में पानी भेज देती हैं !!!

अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर 
सो जाऊँ  तो उठा देती हैं ,जाग जाऊँ तो रुला देती हैं !!!

 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.