Top Hindi Shayari , Motivational Quotes , Sad Shayari 2 August 2023
आइये दोस्तों आज बात करते हैं कुछ बेहतरीन विचारो
का जिससे आपकी ज़िंदगी में कुछ परिवर्तन जरूर आयेगा और आपके मानसिक
नकारात्मकत से सकारात्मकता कि और जाने में बहुत गुणकारी होगा !!!
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
किसी भी काम को जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए
क्योंकि जल्दबाज़ी आपको अपने काम से भटकाती हैं
इसलिए भटकने से अच्छा हैं थोड़ा रुको,
समझो और फिर चालों !!!
आज मुकिल हैं तो कल जरूर थीदा अच्छा होगा
इसलिए उम्मीद मत छोडना क्योंकि
आने वाला कल जरूर बेहतरीन होगा !!!
किस्मत को और दूसरों को पर इल्जाम क्या लगाना
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी तो हमारी
होनी चाहिए !!!
कठिन रास्तों से कभी ना घबराए
क्योंकि कठिन रास्तें हमेशा
खूबसूरत मंज़िल की और लेकर जाते हैं !!!
ज़िंदगी में कुछ बनना ही हैं तो
दीपक जैसा बनिए ताकि खुद जलकर भी
दूसरों के घर में उजाला कर सके !!!
अगर कोई इंसान खामोश हैं तो
इसका अर्थ यह नहीं हैं कि वह कमजोर हैं
यह उसका बड़प्पन हैं क्योंकि जिसको
सहना आता हैं उसको कहना भी आता हैं !!!
आदमी छोटा हैं या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं
लेकिन आदमी को सोच छोटी या बड़ी
इससे बहुत फर्क पड़ता है !!!
आपका मौन रहना उस व्यक्ति के लिए
आपका सबसे अच्छा उत्तर हैं
जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता हैं !!!
हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए
क्योंकि जमीन कितनी भी महंगी क्यों ना हो
,लोग खरीद ही लेते हैं !!!
मुसकीले तो हर इंसान पर आती हैं
बस फर्क सिर्फ इतना हैं कि
कोई इन मुश्किलों के कारण निखर जाता हैं
तो कोई बिखर जाता हैं !!!