नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं गर्ल्स के ATTITUDE STATUS के बारें मैं क्यूंकी
लड़किया लड़को को देखकर अपनी अदाओं का जलवा दिखती हैं और ये आजकल उनका फ़ैशन हैं !!!
कुछ Girls Attitude Quotes हैं जिसको आपके सामने
शेयर करने का प्रयास हैं मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएंगे
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर
जरुर कीजिये !!!!
{Girls Attitude Status in Hindi,Attitude Shayari for girls in Hindi,
Attitude shayari in hindi, girls attitude,Desi Girls Attitude Status in Hindi}
सर झुकाने की आदत नहीं हैं
आँसू बहाने की आदत नहीं हैं
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं हैं
सबके दिलों मे धड़कना जरूरी नहीं होता
कुछ लोगों की आँखों मे खटकने
का भी एक अलग मजा हैं
जब से लोगों को नज़रअंदाज़
करने की आदत हो गयी हैं
तब से मेरे एटीट्यूड की ऊंची इमारत हो गयी
बच के रहना मुझसे क्यूंकी मेरा
एटीट्यूड रेनबों की तरह हैं
कब कौनसा रंग दिख जाए कुछ पता नहीं
कुछ ही देर की खामोशी हैं
\फिर कानों मे शोर आयेगा
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त हैं हमारा तो दौर आयेगा
राज तो हमारा भी हर जगह हैं
पसंद करने वालों के दिल में
और ना पसंद करने वालों के दिमाग में
मत उलझना हमसे हम दिखने में
सीधे हैं पर हरकते हमारी
तुम्हारी औकात से बाहर हैं
जो शौक सब पालते हैं
वो हम नहीं पालते
और जो शौक हम पालते हैं
वो सबके बस की बात नहीं हैं
जब तक शांत हूँ शोर कर लो
जब मेरी बारी आएगी तो
आवाज भी नहीं निकाल पाओगे
मेरी मंज़िल को समझने के लिए
बस इतना ही काफी हैं हम
उसके हरगिज नहीं होते
जो हर किसी के हो जाते हैं
Thanks Friends For Visiting My Blogs ....Please Share This With Your Friends