Top Hindi Shayari , Motivational Quotes , Sad Shayari december 2023



Top Hindi Shayari , Motivational Quotes , Sad Shayari, december 2023


जब रास्तों पर चलते चलते 
मंजिल का ख्याल ना आए तो 
समझ लेना आप सही रास्तें पर हैं 
सोचने से कहाँ मिलते हैं 
तमन्नाओ के शहर चलना भी जरूरी हैं 
मंजिल को पाने के लिए 
फर्क इससे नहीं पड़ता अब तक 
अपने क्या किया फर्क इससे 
पड़ता हैं कि अब आप क्या करोगे 
कुंडली मे शनि और दिमाग में मनी 
और जीवन में दुश्मनी 
तीनों हानिकारक होते हैं 
ऐसे व्यक्ति को हमेशा संभाल कर रखना 
जिसने आपको यह तीनों भेंट दिये हो 
साथ समय और समर्पण 
उतार चढ़ाव के बाद भी अगर 
कोई व्यक्ति आपका साथ नहीं छोड़े तो 
उस व्यक्ति की कद्र हमेशा कीजिये 
इस भरम में ना रहे कि भाग्य में जो हैं वही होगा 
बल्कि यह विश्वास रखे कि जैसा 
आप करेंगे वैसा ही भाग्य होगा 
जिसको जो कहना हैं कहने दो 
इसमे हमारा क्या जाता हैं 
यह तो समय समय की बात हैं 
और वक्त सबका आता हैं 
लंबी छलांग लगाने से बेहतर हैं 
आप निरंतर कदम बढ़ाते रहो 
जो एक दिन आपको मजिल तक ले जाएंगे 
जिंदगी में कितनी भी मुश्किल 
क्यों न आ जाए बस अपनी
हिम्मत कभी ना टूटने देना 
रातें भी अच्छी होगी मंजर भी अच्छा होगा 
आगे बढ़ने की हिम्मत तो कर 
सब कुछ अच्छा होगा 
नर्क देखना हैं तो बेरोजगार 
होकर देख लो ना इज्जत ना सम्मान 
ना पैसा और ना ही व्यवहार 
वक्त जैसा भी हो बीतता जरूर हैं 
इंसान अगर ठान लें तो 
वक्त से जीतता जरूर हैं 
जब भी तुम्हें लगे की सबकुछ खत्म हो गया 
अब कोई भी ऑप्शन नहीं बचा 
तो याद रखना की ये वही पल हैं 
जहां तुम्हारी जिंदगी एक नया मोड़ लेने वाली हैं 
मिली हैं जिंदगी तो कोई 
मकसद भी साथ रखिए 
केवल सांस लेकर जिंदगी 
गंवाना भी कोई ज़िंदगी नहीं हैं 
बिना मतलब के कोई भी 
आपको इज्जत नहीं देता 
इसलिए खुद को इतना काबिल बनाओ की 
बिना मतलब के भी लोग आपकी इज्जत करे 
खुद पर विश्वास करना एक जादू  जैसा हैं 
अगर आप ये कर सकते हैं तो 
आप सब कुछ कर सकते हैं 
जिद हिनी चाहिए कुछ हंसिल करने की 
वरना उम्मीद लगा कर तो हर कोई बैठा हैं 
दुनिया की सबसे बुरी लत होती हैं 
किसी इंसान की लत इस लत से दूर रहिए 
नहीं तो अपना भविष्य बर्बाद 
करने के लिए तैयार रहिए 
अगर तुम चलने के लिए तैयार हो 
तो मंजिल तुम्हारे सामने झुकने 
के लिए तैयार हो जाएगी 


If You Like This Post Then Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.