New Shayari, Motivational Quotes, Love Shayari, Hindi Shayari Attitude Quotes Sad Shayari, Latest Quotes, December 2023

New Shayari, Motivational Quotes, Love Shayari, Hindi Shayari Attitude Quotes 
Sad Shayari, Latest Quotes, December 2023


नमस्कार दोस्तों आप सभी मेरे ब्लोगस पर स्वागत हैं 
आज आप के सामने कुछ नई शायरी परस्तुत कर रही हूँ उम्मीद है ये 
आपको पसंद आएगी यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो 
अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये ... धन्यवाद मैं आपकी [Sunna ]
इंसान एक दुकान हैं और जुबान 
उसका ताला ...ताला जब खुलता हैं 
तब मालूम होता हैं कि दुकान 
सोने की हैं या कोयले की 
खुस रहने का मतलब ये नहीं हैं कि सब कुछ ठीक हैं 
इसका मतलब ये हैं कि आपने 
आपके दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया हैं 
कपड़ों की मैचिंग बिठाने से 
सिर्फ शरीर सुंदर दिखेगा 
रिश्तों और हालातों से 
मैचिंग बैठा लीजिये 
पूरा जीवन सुंदर हो जाएगा 
लोग कहते हैं कि पैसा खुशियों 
की चाबी नहीं हैं पर मैंने हमेशा पाया हैं कि 
यदि आपके पास पैसा हैं तो 
आप एक चाबी बनवा सकते हैं 
जिंदगी को खुश रहकर जियो 
क्योंकि रोज शाम सिर्फ सुरज ही नहीं ढलता 
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती हैं 
सब्र कर बंदे मुसीबत के दिन भी गुजर जाएंगे 
वो दिन भी आयेगा जब हंसी 
उड़ाने वालों के चेहरे उतर जाएंगे 
सूरज हर शाम को ढल जाता  हैं 
पतझड़ बसंत मे बादल जाता हैं 
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना 
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता हैं 
ज़िंदगी जख्मों से भरी हैं वक्त 
को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो हैं ही मौत के 
सामने पहले ज़िंदगी से जीना सीख लो
किसी को कांटो से चोट पहुंची 
किसी को फूलों ने मार डाला 
जो इस मुसीबत से बच गए थे 
उन्हे उसूलों ने मर डाला 
पतझड़ हुये बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते 
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई 
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते 
कामयाब होने के लिए अपनी 
मेहनत पर विश्वास करना होगा 
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती हैं 
जिंदगी में कैसा भी मोड आए 
कभी हिम्मत मत हारना 
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें 
हर कठिनाइयों से बाहर निकालेगी 
कमजोरी सब में होता हैं 
मगर कमजोर सिर्फ वह होता हैं 
जिनहे अपनी ताकत पर भरोसा नहीं होता हैं 
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी 
तकलीफ होगी और जितनी बड़ी 
तकलीफ होगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी 
जमाना भरा पड़ा हैं उनसे 
जो वादे बड़े बड़े करते हैं 
मगर कुछ लोग ही हैं 
जो मुसीबत मे साथ खड़े रहते हैं 
Thanks For Visiting for here.... if you like muy post plesase share with your friends... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.