Top Hindi Shayari , Motivational Quotes , Sad Shayari December 2023
एक बार फिर आप सभी का मेरे ब्लोगस पर स्वागत हैं दोस्तों हमारी जाइन्दगी में कई बार उतार चढ़ाव
आते जाते रहते हैं कभी जिंदगी में सकारात्म्क तो कभी नकारात्मक अनुभव का सामना होता हैं
और जिंदगी को हमेशा वही व्यक्ति जी सकता हैं जो नकारात्मक और सकारात्मक दोनों को
समानतर लेकर चल सके अगर जिंदगी में कोई दिन बुरा आए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका
सावधानी पूर्वक हल खोजना चाहिए क्योंकि सब की ज़िंदगी में उतार चढ़ाव आते हैं
जो इनका धेर्यपूर्वक सामना करते हैं वो ही सफल होते हैं
मन में जो हैं साफ साफ कह देना चाहिए
क्योंकि सच बोलने से फैसले होते हैं
और झूठ बोलने से फासले
गलतफहमियाँ न पाले रखिए साहब
जिस दिन हकीकतों से रबटा हुआ
जिंदगी रुक सी जाएगी
गुरूर का भार इतना भारी होता हैं की
इंसान उसे उठाते उठाते
दूसरों की नजरों से ही गिर जाता हैं
मुख़तसर सा गुरूर भी जरूऋ हिन जीने के लिए
ज्यादा झुक के मिलों तो दुनिया
पीठ को पायदान बना लेती हैं
ए जिंदगी तेरे रूप अनेक हैं
कभी छाँव तो कभी धूप हैं
चलते रहने में ही तेरी शान हैं
थम गयी तो समझो गुमनाम हैं
वक्त गुजर गया लमहें गुजर गए
हम चुपचाप ये खामोशी सह गए
तुम कहाँ से कहाँ और हम वहीं रह गए
वो वक्त भी अंजान था
खुद के अंजाम से
लोगों की नाकामियों का
इल्जाम लिए गुजर गया
कदम बेहतरीन चले जा रहे थे
हिसाब कुछ भी नहीं था
पिघल रहे थे हौसले मेरे बर्फ की मानिंद
बेहिसाब कुछ भी नहीं था
नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते दोस्त जब रहते हो उदास
इन होठों पर सदा मुस्कान कोई रखना
अपने दिल में हमे भी बसाये रखना
हमारी यादों के चराग जलाए रखना
बहुत लंबा हैं जिंदगी का सफर मेरे दोस्त
इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना
आरजू के दिये दिल में जलते रहेंगे
मेरी आँखों से आँसू निकलते रहेंगे
दिल में रोशनी तो करो तुम शमा बन के
मोम बनकर हम यूं ही पिघलते रहेंगे
गुजरता वक्त हमें अहसास करा देता हैं
जिस चाहते हैं हम दिल से वो ही दिल दुखा देता हैं
वक्त मरहम लगा देता हैं जिन जख्मों पे
कोई अपना उस दर्द को फिर जगा देता हैं
कभी कभी लगता हैं जी लूँ जिंदगी
कभी कभी लगता हैं छोड़ दूँ ज़िंदगी
इस जिंदगी के किस्से बहुत हैं
मन करता हैं कागज पर लिख दूँ जिंदगी
लम्हों की खुली किताब हैं जिंदगी
ख्यालों और साँसों का हिसाब हैं जिंदगी
कुछ जरूरते पूरी कुछ ख्वाहिंशे अधूरी
इनहि सवालों का जवाब हैं जिंदगी
हौंसला मत हार
गिरकर ए मुसाफिर
अगर दर्द यहाँ मिलता हैं तो
दवा भी यहीं मिलेगी