हिन्दी शायरी, लव शायरी, Motivation Quotes December 2023
शर्त लगी थी खुशियो को एक लफ्ज में लिखने की
लोग कितबे ढूंढते रह गए और मैंने
तुम्हारा नाम लिख दिया
पतझड़ भी हिस्सा हैं ज़िंदगी के मौसम का
फर्क सिर्फ इतना हैं कुदरत में पत्ते
सूखते हैं और हकीकत में रिशतें
गिरना कौन छटा हैं किसी की नज़रों में
कभी लोग मजबूर कर देते हैं
तो कभी उनके हालत
अपनी अच्छाई को साबित न करो
वक्त उसे एक इन खुद ही
साबित कर देगा
पीठ पीछे कौन क्या बोलता हैं
फर्क नहीं पड़ता हैं
सामने किसी का मुह नहीं खुलता हैं
बस यही काफी हैं
ज़िंदगी में कभी किसी बुरे दिन से सामना हो जाए तो
इतना हौंसला जौरर रखना
की दिन बुरा था ज़िंदगी नहीं
आपसे मुझे सिकायत भी हैं औ प्यार भी
आपके आने की उम्मीद भी नहीं हैः
और आपका इंतजार भी हैः
साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो
क्यूंकी खुशियों के दावेदार तो बहुत हैं
कुछ चीजें है जो पीसो से नहीं खरीदी जाती
और म्झेउनही चीजों का शौक हैं
कुछ खने से पहले जरूर सोचिए
क्यूंकी आपके शब्द किसी की
खुशियों को खत्म कर सकते हैं
गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा
बनने से बेहतर हैं
सही दिशा में अकेले चले
हम बचाते रह गए दीमक से घर अपना
कुर्सियों के लिए चंद कीड़े
सारा मुल्क खा गए
आँखों के पर्दे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी भी कम हो गए
पता नहीं गलती किस की हैं
वक्त बुरा हैं या बुरे हम हो गए
जीवन में सफलता हमेशा
प्रयास मांगती हैं
सिर्फ इच्छा करने से कुछ नहीं होता हैं
ये कभी मत पूछना की ज़िदगी कौशी कब देती हैं
क्यूंकी शिकायते तो उन्हे भी हैं
जिनहे ज़िंदगी सब देती हैं
Thanks Friends For Visiting My Blogs If You Like My Post Then Share This Post With Your Friends.....