Sad Shayari, Love Shayari , New Shayari Motivational Quotes, December 2023


Sad Shayari, Love Shayari , New Shayari Motivational Quotes, December 2023


खत्म नहीं हुआ हम दोनों का रिश्ता कभी 
बस वो बात अलग हैं कि उन्होने 
कहीं और दिल लगा लिया हैं 
हमने सोचन था बताएँगे दिल का 
दर्द तुझको पर तुमने तो इतना भी 
न पूछा खामोश क्यूँ हो तुम 
कड़वी बात हैं पर सच बात हैं 
हम किसी के लिए उस वक्त तक खास होते हैं 
जब तक उन्हे कोई दुसरा नहीं मिल जाता हैं 
खेलना अच्छा नहीं होता हैं किसी 
के नाजुक दिल से दर्द जान जाओगे 
जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से 
कितनी खूबसूरत सी हो जाती हैं 
उस वक्त दुनिया जब अपना 
कोई कहता हैं कि तुम याद आ रहे हो 
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की 
लम्हे अपने आप मिल जाते हैं 
कौन पूछता हैं पिंजरे में बंद पंछियों को
याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं 
जिसे लोग कल रंग कह रहे थे 
उनको आज दाग कह रहे हैं 
दुनिया को बदलते देर नहीं लगती 
जहर का भी अजीब हिसाब हैं 
मरने के लिए जरा सा मगर जिंदा रहने के लिए 
बहुत सारा पीना पड़ता हैं 
जब दो लोगो के बीच में तीसरा 
आ जाता हैं ना तो रिश्ता अपने 
आप ही कमजोर पड़  जाता हैं 
ज़िंदगी में खुश रहना हैं तो 
किसी से कोई उम्मीद मत रखों 
आजकल के रिश्तों से 
लाख बेहतर हैं अकेले रहना 

Thanks For Visiting Here If You Like My Post Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.