हिन्दी शायरी, लव शायरी, यादें शायरी और Top Motivational Quotes December 2023
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं आज कुछ नयी शायरी पोस्ट
कर रही हूँ उम्मीद हैं ये आपको पसंद आएगी अगर यह पोस्ट आपको पसंद
आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये
एक वक्त पर जाकर ये महसूस होता हैं कि बेहतर होता अगर हम कुछ
लोगों से मिले ही ना होते
जो कहते हैं तुम्हारे सिवा
मेरे दिल में कोई नहीं
अक्सर उन्ही के दिलों में
कुम्भ का मेला लगा होता हैं
मजबूरियों ने बांध दिया उस
शख्स को जो कभी
अपने दोस्तों के साथ खुला घूमता था
पत्थर में एक कमी हैं कि वो
पिघलता नहीं मगर
एक खूबी भी हैं कि वो इंसान
की तरह बदलता नहीं है
जिस बात से डर लगता हैं
उस क्षेत्र में अपना ज्ञान बढ़ाना आरंभ कर दीजिये
डर अपने आप भाग जाएगा
क्योंकि डर हमेशा अज्ञानता से ही उपजता हैं
कितना सुंदर लिखा हैं किसी ने
प्यास लगी थी गज़ब की मगर पानी में जहर था
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते
बस यही दो मसले ज़िंदगी भर ना हल हुये
शिकायते तो बहुत हैं तुझसे ए जिंदगी
पर चुप इसलिए हूँ कि जो दिया तूने
वो भी बहुतों को नसीब नही होता
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुये
वक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक्त होता
हथेली पर रखकर नसीब हर शख्स मुकद्दर ढूँढता हैं
सीखों उस संदर से जो टकराने के
लिए हमेशा पत्थर ढूँढता हैं
उम्मीद और भरोसा कभी गलत नहीं होता
बस ये हम पर निर्भर करता हैं कि
हमें किससे उम्मीद करनी चाहिए और किस पर भरोसा
Thanks FOR visiting My Blogs ...