हिन्दी शायरी, लव शायरी, यादें शायरी और Top Motivational Quotes 30 December 2023
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं आज कुछ नयी शायरी पोस्ट
कर रहीं हूँ अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ
जरूर शेयर कीजिये [ आपकी Sunna Meena]
हैसियत कम पर अरमान बहुत हैं
जिसे देखों परेशान बहुत हैं
सुना था नेकी करोगे तो दुनिया जानेगी
पर आजकल लुटेरों की भी पहचान बहुत हैं
जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो
कभी नहीं भरते बस इंसान
उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता हैं
जिद, गुस्सा,गलती लालच और अपमान
खर्राटों की तरह होते हैं जो दूसरा करे तो चुभते हैं
लेकिन खुद करें तो एहसास तक नहीं होता
कांटे तो नाम से ही बदनाम हैं
वरना चुभती तो निगाहे भी हैं
और काटती तो जुबान भी हैं
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज नहीं बदलती
जितनी जल्दी इंसान की नजरें और नियत बदल जाती हैं
अपने अस्तित्व और हक के लिए
जरूर लड़ना चाहिए भले ही आप कितने
भी कमजोर क्यों ना हो
जमाना उस मोड़ पर आ पहुंचा हैं
जिस इंसान की दिल से मदद करने की सोचो
वही इंसान पीछे से वार करते हैं
कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से कीमती रिशतें खो देते हैं
और कुछ लोग रिशतें बचाते बचाते अपनी कदर खो देते हैं
दिल साफ होगा तो हर गुनाह
माफ होगा क्योंकि हिसाब तेरी
कमाई का नहीं तेरे कर्मों का होगा
Thanks For Visiting my Blogs....