आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत है आप के लिए कुछ नई शायरी लेकर आयी हूँ
मुझे उम्मीद है ये आपको पसंद आएगी अगर आपको मेरे द्वारा प्रस्तुत की गयी पोस्ट पसंद
आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये ताकि आगे भी अच्छी शायरी और पोस्ट
लेकर आऊँगी [आपकी Sunna॥Meena ]
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस
दौर में भी वफा की उम्मीद करते हैं
यहाँ तो दुआ कबूल न होने पर लोग
भगवान बादल दिया करते हैं
उनके पैरों में छाले थे और हम
मरहम लगाने वाले थे
वो अहसान फरामोश निकले
उन्ही पैरों से हमें कुचलने वाले थे
तकदीर लिखने वाले एक एहसान कर दे
मेरे दोस्त की तक़दीर में एक और मुस्कान लिख दे
न मिले कभी दर्द उनको तू चाहे तो
उसकी किस्मत मे मेरी जान लिख दे
की मैं दूर हूँ दुनिया के रिवाजो से
मुझे जिंदा लोगों मे शामिल ना कर
और देख रहा मेरा खुदा मुझे
तू मेरी फिक्र जता कर मुझ पर अहसान ना कर
मुसीबत में अगर मदद मांगो
तो सोच समझकर मांगना
क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर की होती हैं
और अहसान जिंदगी भर का
मुश्किल हालातों में सहायता ले एहसान नहीं
क्यूंकी एहसान करने वाले
अक्सर एहसान जताने लगते हैं
लोगों के पास बहुत कुछ हैं
लकीन मुश्किल यही हैं कि
भरोसे पर शक और शक पर भरोसा हैं
मेरे दिल की सरहद को पार न करना
नाजुक हैं दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा हैं मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना
कोई खुशियों के लिए रोया तो
कोई दुखों के पनाह मे रोया अजीब सिलसिला हैं
इस जिंदगी का
कोई भरोसा के लिए रोया तो कोई भरोसा कर के रोया
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती हैं
कीमत मौत की नहीं सांस की होती हैं
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में
कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती हैं