हिन्दी शायरी, दर्द शायरी, यादें शायरी, Motivational Quotes 31 December 2023
आप सभी का मेरे ब्लोगस में एक बार फिर से स्वागत हैं आज कुछ नयी शायरी और
स्टेटस प्रस्तुत कर रही हूँ यदि आपको मेरी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ
शेयर जरूर कीजिये धन्यवाद [आपकी-Sunna Meena ]
मेरा ख्याल जहन से मिटा भी न सकोगे
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे
तो सारी उम्र मुस्कुरा ना सकोगे
बहुत मुसकिल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता हैं
जमाने में एक हुनर ये भी रखना
अपने आंसुओं को छुपाएँ रखना
क्योंकि जब किसी की याद आती हैं
तो नमी गालों पे छा जाती हैं
यादों से दिल भर्ता नहीं दिल से यादें निकलती नहीं
यह कैसी काश्मकस हैं आपको याद
किये बिना दिल को चैन मिलता नहीं
दूरियों की परवाह ना कीजिये
दिल जब भी पुकारे हमें बुला लीजिये
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे
बस अपनी आँखों को पालकों से मिला लीजिये
सच्ची चाहते होतो यादें कहा मिट पाती हैं
यादों को मिटाने के लिए
लम्हे नहीं सदियाँ लग जाती हैं
गम को आँसू बनकर बहने न दिया
कुछ इस तरह मैंने खुद को ठोकरों में भी
खुद को संभाल लिया
हर दिन बस खुद से एक ही सवाल होता हैं
इन गम भरी आँखों से
क्या उसे सच में फर्क नहीं पड़ता
जो नजर से नजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं
किसी गिरे इंसान को उठाने आए या ना आए
ये जमाने वाले मजबूरी में पड़े इंसान का
फायदा उठाने जरूर आएंगे
thanks friends for visiting my blogs...