हिन्दी शायरी 2024, Motivational Quotes, Sad Shayari, लव शायरी

हिन्दी शायरी 2024, Motivational Quotes, Sad Shayari, लव शायरी 


आप सभी का मेरे ब्लोगस में एक बार फिर से स्वागत हैं 
आज कुछ नए स्टेटस पोस्ट कर रही हूँ अगर आपको यह 
पसंद आए तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये धन्यवाद [आपकी Sunna Meena ]

जिस वक्त आप चारों तरफ से 
समस्याओ से गिर जाओ 
तब समझ लेना जीवन का 
सबसे बड़ा परिवर्तन होने वाला हैं 
जिंदगी में अकेले खुश रहना सिखों 
क्योंकि साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती हैं 
फिर इंसान क्या चीज हैं 
कमियाँ भले ही हज़ार हो तुम में 
लेकिन खुद पर विश्वास रखों 
की तुम सबसे बेहतर करने का हुनर रखते  हो 
खूबी और खामी दोनों होती हैं लोगों में 
आप क्या तलाशते हो ये महत्वपूर्ण हैं 
अपनी इच्छा भगवान के सामने जाहीर करो 
क्योंकि जो दिल में ख्याल डाल सकता हैं 
वो नसीब भी लिख सकता हैं 
तुम्हें चाहने  वाला जब तुम्हें 
वक्त देना बंद कर दे तो 
समझ लेना की वो अब तुम्हारा नहीं रहा 
सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता हैं 
लेकिन अच्छे स्वभाव की कमी को 
सुंदरता कभी पूरा नहीं कर सकती 
कैसे हार जाऊँ तकलीफ़ों के आगे 
मेरी तरक्की की आस में 
मेरे माँ बाप बैठे हैं 
कई बार हम अनजाने में भी 
दूसरों को सही सलाह दे देते हैं 
क्योंकि हमारा जमीर कभी 
किसी का बूरा नहीं चाहता 
जहां तक रास्ता दिख रहा हैं 
वहाँ तक तो जाइए वहाँ पहुँचने 
के बाद आगे का रास्ता खुद दिखने लगेगा
Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.