Top Hindi Shayari, Love Shayari, Sad Shayari, Motivationl Quotes January 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाए
यह नया साल आपके लिए बहुत सारी खुशिया लेकर आए और आपके जीवन
में काफी तरक्की हो और आप का परिवार खुश रहे {आपकी Sunna Meena }
घमंड के अंदर सबसे
बुरी बात यह होती हैं कि
वह आपको महसूस नहीं होने
देता हैं कि आप गलत हो
जिंदगी में रिश्ते
कुछ ऐसे बनाओ कि उन्हे
झूठ बोलने की जरूरत ना पड़े
और तुम्हें सच जानने की
अगर लोग आपकी अच्छाई को
आपकी कमजोरी समझने लगे तो यह
उनकी समस्या हैं आपकी नहीं
गलती करके गलत
हो जाना बहुत आसान हैं
सही होकर खुद को सही साबित
करना बहुत ही कठिन है
जो आपकी भावनाओ को
जानकार भी आपको तकलीफ दे
वो कभी अपना हो ही नहीं सकता
बीते हुये कल से इसलिए शिकायत हैं
क्यूंकी गलत लोगों के लिए
मैंने अपना बहुत वक्त बर्बाद किया
यूं तो सबकुछ बादल गया हैं जिंदगी में
बस तुझे याद करने की आदत
आज तक नहीं बदली
सबकुछ जानते हुये भी अगर
आप गलत को गलत नहीं कह सकते
तो यकीन मानो आप अपने हक के
लिए भी कभ नहीं लड़ सकते
समंदर मोती लूटा देता हैं
इस दुनिया वाले फिर भी
उसे खारा कहते हैं
कभी कभी आपको गिराने
वाले को यह नहीं पता होता हैं
कि आपकी वजह से ही वो खड़ा हैं
Thanks For Visiting My Blogs....