Latest Joke, New Jokes, Funny Jokes.. 27 january 2024

 Latest Joke, New Jokes, Funny Jokes.. 27 january 2024

1.इतनी मेहनत करो की एक दिन ये बोल सको...

ड्राईवर हेलोकोप्टर निकालो चाय पीकर आते हैं 

2. पति  पत्नी से - आज ऐसा चाय बनाओ जिसे पीने के बाद 

मन झूम उठे और तन नाचने लगे 

पत्नी पति से - हमारे यहाँ भैंस का दूध आता हैं 

नागिन का नहीं 

3. भिखारी - क्या बात हैं साहब पहले आप 100 का नोट देते थे 

फिर 50 और अब 25 

साहब - पहले में कुँवारा था फिर शादी हो गयी 

और अब एक बच्चा भी हैं 

भिखारी - वाह साहब वाह बहुत अच्छे 

इसका मतलब पूरा परिवार मेरे हिस्से के 

पैसे पर ऐश कर रहा हैं 

4. एक मारवाड़ी को फांसी की सजा सुनाई गयी 

जज ने पूछा - कोई आखिरी इच्छा ...

मारवाड़ी - म्हारी  जगह थे लटक जाओ॥ थाने गणो भालो होई 

5. एक लड़की दुकानदार से - एस साबुन दो जो 

कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पर लाली लाये 

दुकानदार नौकर से - मैडम को एक ईट का टुकड़ा दे दो 

6. शादी में एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था 

किसी ने पूछा कितना खाओगे वो बोला 

मैं भी खाते खाते परेशान हो चुका हूँ लेकिन क्या करूँ 

कार्ड मे लिखा हैं कि खाना खाने का समय 7 से 10 बजे तक हैं 

7. पिता ने पूछा - बेटा तू फेल कैसे हो गया ?

बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे 

पिता - अच्छा तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे /

बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे जो मास्टर को पता नहीं थे 

8. फोन आया - 

मैडम आपका अकाउंट हैक हो गया 

मैडम - फेसबुक अकाउंट?

बैंक वाला - नहीं मैडम बैंक अकाउंट 

मैडम- शुक्र है भगवान का 

आपने तो मुझे डरा ही दिया था 

9. एक शराबी छत से नीचे गिर गया 

सब लोग आए और पूछने लगे की क्या हुआ 

शराबी- पता नहीं भाई मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूँ 

10. टीचर गोलू से -पाँच में से पाँच घटाने पर कितने बचेंगे ?

गोलू - पता नहीं मैडम 

टीचर -अगर तेरे पास पाँच भटूरे हैं और पाँच भटूरे टीजेएचसे मैं ले लू तो 

तेरे पास क्या बचेगा ?

गोलू - छोले ... मेडम बेहोश ...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.