New Shayari, New Shayari in Hindi,Love Shayari 28 january 2024

New Shayari, New Shayari in Hindi,Love Shayari 28 january 2024

 
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं 
उम्मीद हैं आपको मेरी पोस्ट पसंद जरूर आएगी आपकी [Suuna Meena ]
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना 
जब सपने हमारे हैं तो 
कोशिश भी हमें ही करनी चाहिए 
पतझड़ हुये बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते 
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई 
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते 
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं 
वो तुम्हारे दुख दर्द को रो रो कर पूछेंगे 
औए हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएँगे 
जिंदगी को हमेशा नुसकुराकार गुजारो 
क्योंकि तुम ये नहीं जानते की 
यह कितना और बाकी हैं 
जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते हैं 
तब तक आप अपनी समस्याओ एवं 
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते हैं 
अगर एक हारा हुआ इंसान 
हर्णे के बाद भी मुस्कुरा दे तो 
जीतने वाला भी जीत की 
खुशी खो देता हैं ये हैं मुस्कान की ताकत 
अच्छे काम करते रहिए चाहे 
लोग तारीफ करे या ना करे 
आधी से ज्यादा दुनिया सोती 
रहती है सूरज फिर भी उगता हैं 
कोई अनजान नहीं होता 
अपनी बेरुखी और खताओ से 
बस हौसला नहीं होता 
खुद की नज़रों में खुद को कटघरे में लाने की  

अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया हैं 
तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फाइदा नहीं होगा 
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी 
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो 
हौसलें बुलंद कर रस्तों पर चल दे 
तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा 
बढ़कर अकेला तू पहल कर 
देखकर तुझको काफिला खुद बन जाएगा 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.