Top Hindi Shayari, Love Shayari, Motivational Quotes, 27 January 2024
नमस्कार दोस्तों आज कुछ नए स्टेटस डाल रही हूँ अगर आपको यह पसन्द आए तो
अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर कीजिये आपकी [Sunna Meena ]
किसी इंसान को दुख देना इतना आसान हैं
जितना समुन्द्र में पत्थर फेंकना
पर ये कोई नहीं समझता हैं की
वो कितनी गहराई में गया होगा
कभी कभी आप बिना कुछ गलत किए भी
बुरे बन जाते हैं क्यूंकी लोग जैसा चाहते
आप वैसा नहीं करते
किसी जमाने में दूसरे के पैर से काटें निकालते थे लोग
मगर अब एक दूसरे की राहों में
काटें बिछाते हैं लोग
मुसीबत आए तो ये मत सोचना की आब कौन काम आयेगा
बल्कि ये देखना की अब कौन साथ छोड़कर जाएगा
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाये
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता हैं
जब इंसान को जरूरत से ज्यादा अहमियत मिल जाती हैं
तब वह दूसरों को समझने की समझ खो देता हैं
दुनिया में हजारों रिश्तें बनाओ
लेकिन एक रिश्ता ऐसा भी बनाओ कि हजारों
आपके खिलाफ हो जाए फिर भी वो एक आपके साथ हो
दुनिया में कोई भी चीज कितनी कीमती क्यूँ ना हों
लेकिन नींद आनंद और शांति से कीमती कुछ भी नहीं हैं
जब आँसू आपके हो और पिघलता कोई और हो
तब समझ लेना वह रिश्ता उच्च कोटी का है
फिर चाहे वो प्रेम का हो या मित्रता का
गुजर ही जाएगा बुरा दौर भी जरा इम्तिनान तो रख
जब खुशी ही ना ठहर सकी तो
इस गम की क्या औकात हैं
इतनी जल्दी दुनिया कि कोई चीज नहीं बदलती हैं
जितनाइ जल्दी इंसान की नजरें और नियत
बदल जाती हैं
जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नहीं भरते हैं
बस इंसान उन्हे छुपने का हुनर सीख जाता हैं
जिद गुस्सा गलती लालच और अपमान खर्राटों की तरह होते हैं
जब दुसरा करे तो चुभते हैं
लेकिन खुद करे तो अहसास तक नहीं होता हैं
जिसकी कोई गारंटी नहीं उसका नाम जिंदगी हैं
और जिसकी गारंटी हैं उसका नाम मौत हैं
मरने वालों को रोने वाले हज़ार मिल जाएंगे
मगर जो जिंदा हैं उन्हे समझने वाला एक भी नहीं मिलता हैं
thanks for visiting my blogs....