Top Hindi Shayari, Love Shyari, Motivationl Quotes 30 January 2024


Top Hindi Shayari, Love Shyari, Motivationl Quotes 30 January 2024


प्यास लगी थी गज़ब की मगर पानी में जहर था 
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते 
बस यही दो मसले जिंदगी भर हल ना हुये 
जब तक रसतें समझ में आते हैं 
तब तक लौटने का वक्त हो जाता हैं 
यही ज़िंदगी हैं इसलिए जीवन 
के हर एक पल को खुल कर जियो 
हद से ज्यादा सीधा होना भी 
ठीक नहीं हैं क्योंकि जंगल में 
सबसे पहले सीधे पेड़ों को ही काटा जाता हैं 
फिर लिखेंगे नए सिरे से 
कहानी अपनी ये बर्बदियों 
का दौर तो साहब खत्म होने दो 
मेहनत का फल और समस्या 
का हल देर से ही सही 
पर मिलता जरूर हैं 
अगर आप अपनी जिंदगी से प्यार करते हैं 
तो वक्त मत बर्बाद करो 
क्योंकि वो वक्त ही हैं जिससे ज़िंदगी बनी होती हैं 
भरोसा एक रिश्ते की सबसे बड़ी शर्त हैं 
कोई आप पर भरोसा कर ले तो आपका कर्तव्य हैं कि 
आप उस भरोसे को टूटने ना दे 
समय इतना बलवान हैं कि 
आपके बुरे वक्त को अच्छे वक्त में 
बदलने की ताकत रखता हैं 
परिस्थितिया जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं 
उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं 
हर कोशिश में सायद सफलता नहीं मिल पाती 
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती हैं !!
Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.