Top Shayari,Hindi Shayari, यादें शायरी, 2 जनवरी 2024
आप सभी का मेरे ब्लोगस में सवागत हैं आज कुछ नयी शायरी पैश हैं
यदि यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये
धन्यवाद {आपकी Sunna Meena }
यादें कमजोर सी दिखती हैं पर होती नहीं हैं
ये आँखें रात भर रोटी हैं सोती नहीं हैं
जो रूठ गए उन आफ्नो को मना लों
दूरियाँ रिश्तों में अच्छी होती नहीं हैं
कुछ बीते हुये लम्हों से मुलाक़ात हुयी
कुछ टूटे हुये सपनों से बात हुयी
याद जो करने बैठे उन तमाम यादों को
तो आपकी ही यादों से शुरुआत हुयी
याद करेंगे तो दी से रात हो जाएगी
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जाएगी
शिकवा न क्रिये हमसे मिलने का
आँखें बंद करिये मुलाक़ात हो जाएगी
बहुत उदास हैं कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आ जा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया हैं तेरे रूठ जाने से
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो किसी को यूं ही भुला देते हैं
यादों का मतलब उनसे पूछो
जो यादों के सहारे जिया करते हैं
हँसना और हँसाना ये कोशिश हैं मेरी
सबको खुश रखना चाहत हैं मेरी
कोई याद करे या ना करे
हर किसी को याद करना आदत हैं मेरी
कोई भी किसी के लिए भी पूरा
अच्छा या बुरा नहीं होता
बात इतनी सी हैं की उनके बीच यादें कैसी रहीं हैं
आपका वक्त चाहे कितना भी बुरा चल रहा हो
आप अपनी यादों के सहारे
उस बुरे वक्त को आसानी से झेल जाएंगे
अगर आप अपने हर पल को
रोमांच पूर्ण ही बनाना चाहते हैं
मतलब साफ हैं की शायद आप जीना ही भूल चुके हैं
छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं
भूल जाएंगे आप हमे भूलने वाले हम नहीं
आपसे मुलाक़ात ना हुये तो कोई बात नहीं
आपकी याद मुलाक़ात से कम नहीं
आज हम हैं कल हमारी यादें होगी
जब हम ना होगे तब हमारी बाते होगी
कभी पलटोगे जिंदगी के यह पन्ने
तब शायद आपकी आँखों में भी बरसात होगी
याद करते हैं तुम्हें तनहाई में
दिल डूबा हैं गमों की गहराई में
हमें मत ढूँढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हें तुम्हारी परछाई में
आंखे भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं
हर वक्त आपको ही याद करती हैं
जब तक देख ना ले चेहरा आपका
हर घड़ी आपका ही इंजार करती हैं
वो करीब ही ना आए तो इजहार क्या करते
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते
मर गए पर खुली रखी आंखे
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते
उम्र की राह में रसतें बादल जाते हैं
वक्त की आँधी मे इंसान बादल जाते हैं
सोचते हैं आपको इतना याद ना करे
लकीन आँख बंद करते ही इरादे बादल जाते हैं