Top Hindi Shayari, Love Shayari, Attitude Shayari, New Hindi Shayari, 28 March 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं वैसे तो आप सभी ने इन
शायरी और Quotes के देखा होगा या फिर पढ़ा होगा ! आइए आज कुछ
नयी शायरी और Quotes उपलब्ध हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद
आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!! आपकी {Sunna Meena}
Hindi Shayari, Hindi Shayari On Life, Hindi Shayari Attitude, Hindi Shayari Quotes, Hindi Shayari Love, Hindi Shayari Sad
अगर लोग आपसे खुश नहीं हैं तो
परवाह मत करो तुम यहाँ
किसी का मनोरंजन करने नहीं
बल्कि अपनी जिंदगी बनाने आए हो !!!
मंजिल चाहे कितनी भी
ऊंची क्यों ना हो रास्तें हमेशा
पैरों के नीचे ही रहते हैं !!!
अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया हैं
तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो !!!
ज़िंदगी एक खेल हैं यदि तुम इसे
खिलड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो
और यदि सिर्फ दर्शक की तरह देखते हो तो
सिर्फ तालियाँ बजा सकते हो जीत नहीं सकते हो !!!
आज रास्ता बना लिया हैं
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलो से भरी ये कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी !!!
जब आपको महसूस हो की
आप नजर अंदाज किए जा रहे हो
तो फिर वापस उस जगह जाने का
कोई मतलब नहीं रहा जाता !!!
घमंड भरी बातें करके
किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए
क्योंकि समय घमंड को तोड़ देता हैं और
बातें करने लायक भी नहीं छोड़ता !!!
जब बारिश बंद हो जाती हैं तो \
छाता हर किसी के लिए बोझ बन जाता हैं
इसी तरह जब लाभ मिलना बंद हो जाता हैं
तो वफादारी भी खत्म हो जाती हैं !!!
अगर लोग आपकी अच्छाई को
कमजोरी समझने लग जाये तो यह
उनकी समस्या हैं आपकी नहीं !!!
सबकुछ जानते हुये भी अगर
आप गलत को गलत नहीं कह सकते
तो यकीन मानो आप अपने हक के
लिए भी कभी नहीं लड़ सकते !!!
कलयुग चल रहा हैं इसलिए
ये विचार दिल से निकाल दीजिये कि
बिना स्वार्थ कोई रिश्ता रखेगा !!!
जिंदगी में इतनी गलतियाँ भी मत करो कि
पेंसिल से पहले रबर घिस जाये
और रबर को इतना भी मत घिसो कि
ज़िंदगी का पेज ही फट जाये !!!
किसी खास वजह से होता हैं
या तो वो आपको कुछ बनाकर जाता हैं
या फिर बहुत कुछ सीखकर !!!
जो बुरे वक्त में आपको
आपकी कमियाँ गिनाने लग जाये
उससे ज्यादा मतलबी इंसान
कोई हो ही नहीं सकता !!!
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि
आप किन हालातों में जी रहे हो
आपको खुद ही अपने हालत बदलने होंगे !!!
Thanks For Visiting My Blogs....