Top Hindi Shayari, Love Shayari, Attitude Shayari, New Hindi Shayari, 28 March 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं वैसे तो आप सभी ने इन
शायरी और Quotes के देखा होगा या फिर पढ़ा होगा ! आइए आज कुछ
नयी शायरी और Quotes उपलब्ध हैं अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद
आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!! आपकी {Sunna Meena}
Hindi Shayari, Hindi Shayari On Life, Hindi Shayari Attitude, Hindi Shayari Quotes, Hindi Shayari Love, Hindi Shayari Sad
आपके पास कोई भी हुनर हो सकता हैं
लेकिन उसका आपको घमंड नहीं होना चाहिए
क्योंकि जब कोई इंसान छत से गिरता हैं तो
खुद का वजन ही उसे मार देता हैं !!!
एक तुम हो ज़ो मुझसे नाराज रहते हो
एक तुम्हारी तस्वीर जो देखती हूँ तो
मुझसे बात करने लग जाती हैं !!!
थोड़ा सा संभल कर अपने
कदम रखना क्यूंकी कुछ लोग
बेसब्री से आपकी गलती का इंतजार कर रहे हैं !!!
समझ में ना आया ए जिंदगी तेरा ये फलसफा
एक तरफ कहते हैं सब्र का फल मीठा हैं
और दूसरी तरफ कहते हैं वक्त किसी का इंतजार नहीं करता !!!
लहरों को शांत देखकर
ये ना समझना कि समंदर में पानी नहीं हैं
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे
अभी उठने की ठानी नहीं हैं !!!
यदि सब कुछ खोकर भी आपमें
कुछ करने की हिम्मत बाकी हैं तो
समझ लिजिए आपने कुछ नहीं खोया !!!
जीत खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून होना चाहिए
ये ये आसमान भी आ जाएगा जमीं पर
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए !!!
इंसानियत एक बहुत कीमती खजना हैं
इसलिए इसको लिबास में नहीं
इंसान में तलाश कीजिये !!!
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह होता हैं
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती हैं पर
सीढ़ियाँ हमेशा ऊंचाइयों की और ही ले जाती हैं !!!
सफर सिर्फ मंजिलों तक
पहुँचने के लिए नहीं होते
बल्कि उन तमाम जगहों से
गुजरने के लिए भी होते हैं
जो मंजिल के रास्तें में पड़ती हैं !!!
शरीर मिट्टी का साँसे उधार हैं
घमंड किस बात का
हम सब तो सिर्फ किरदार हैं !!!
गलती करके गलत
हो जाना बहुत आसान हैं
सही होकर खुद को सही
साबित करना बहुत कठिन हैं !!!
कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती हैं
जिन पर माफ तो किया जा सकता हैं
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता हैं !!!
हमारे अंदर कोई अच्छाई नहीं हैं
गुरूर करे भी तो किस बात का जो जैसा समझे
हम उनके लिए वैसे ही सही !!!
दूसरों की खुशी देखने के लिए
हमने अपनी खुशी नहीं देखी फिर भी
लोग हमें ही गलत कहते हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs....