Top Hindi Shayari, Yaadein Shayari, Love Shayari, March 2024

Top Hindi Shayari, Yaadein Shayari, Love Shayari, March 2024 


कुछ यादें शायरी, हैं जिसको आपके सामने 
शेयर करने का प्रयास हैं मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएंगे 
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर 
जरुर कीजिये !!!! [आपकी Sunna Meena]
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी 
साथ गुजरी वो मुलाक़ात याद आएगी 
पल भर के लिए वक्त ठहर जाएगा 
जब आपको मेरी याद आएगी 
किसी से दिल लग जाने को 
मोहब्बत नहीं कहते हैं 
जिसके बिना दिल ना लगे 
उसे मोहब्बत कहते हैं 
हँसना और हँसाना ये कोशिश हैं मेरी 
सबको खुश रखना चाहत हैं मेरी 
कोई याद करे या ना करे 
हर किसी को याद करना आदत हैं मेरी !
तलाश हैं एक ऐसे शख्स 
की जो आँखों में उस वक्त 
दर्द को देख ले जब दुनिया हमसे कहती हो 
क्या यार तुम हँसते बहुत हो 
ढूंढा करोगे हर किसी में 
देखना वो मंजर भी आयेगा 
हम याद भी आएंगे और 
आँखों में समंदर भी आयेगा 
घमंड भरी बातें करके किसी 
का दिल मत दुखाना 
क्योंकि समय घमंड भी तोड़ता हैं 
और बात करने के लायक भी नहीं छोड़ता हैं 
कोई पूछ रहा हैं मुझसे अब 
मेरी ज़िंदगी की कीमत 
मुझे याद आ रहा हैं हल्का सा 
मुसकुराना तुम्हारा 
बुझ जाएगी सारी आवाज़े 
यादें यादें रह जाएगी 
तस्वीर बचेगी आँखों में 
और बातें सब बह जाएगी 
कौन सा अंदाज हैं मेरी मोहब्बत का 
जरा हमको भी समझा दे 
मरने से भी रोकते हो और जीने भी नहीं देते 
थोड़ी सी तो मेहरबान हो जा 
मुझ पर भी ए खुशी 
थक गए हैं हंसी की आड़ में 
गम को छुपाते छुपाते 
Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.