Top Shayari In Hindi, Motivational Quotes, Motivational Quotes For Success, Motivational Quotes For Student

Top Shayari In Hindi, Motivational Quotes, Motivational Quotes For Success,
Motivational Quotes For Student

नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं,
आज में कुछ Motivational Quotes पोस्ट कर रही हूँ !
मुझे उम्मीद हैं की मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आएगी, अगर आपको 
मेरी यह पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ साझा कीजिये 
और अगर आप कुछ सुझाव देना चाहे तो comments कीजिये और आपको 
किस प्रकार के स्टेटस चाहिए मुझे जरूर बताए मैं आपको उस प्रकार के 
स्टेटस जरूर उपलब्ध जरूर करवाऊँगी !!!
{आपकी Sunna Meena, udaipur राजस्थान }
अपनी काबिलियत को 
इतना काबिल बनाओ 
कि लोगों को अपनी औकात 
अपने आप नजर आने लगे !!!
दिनीय की सबसे अच्छी किताब आप हैं 
खुद को समझ लीजिये सब 
समस्याओं का समाधान हो जाएगा !!!
आसमान भी मिलेगा बस 
सूरज से उलझने का साहस हो 
यह मुक़द्दर कुछ नहीं उखाड़ 
सकता अगर अपनी मेहनत में दम हो !!!
अच्छी जिंदगी जीने के दो तरीके हैं 
जो पसंद हैं उसे हासिल करना सीख लो या फिर 
जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो !!!
दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी 
फितरत नहीं ,लोग हमारा चेहरा देख के 
अपनी फिरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत हैं !!!
साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अंतर हैं कि 
साधारण उसको चुनते है जो आसान हैं,
लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता हैं जो मुश्किल हैं !!!
जिस दिन से आपके अंदर 
अपने लक्ष्य को पाने की जिद आ गयी 
फिर समझ लेना आपके 
सफल होने का रास्ता खुल गया !!!
जितने भी ताने मिले हैं सब पर 
ताला लगाकर रखा हैं 
वक्त आने दो मूल ब्याज समेत 
सबका हिसाब करेंगे !!!
कभी हार ना मानने वाले परिंदे हैं हम 
इसलिए मुश्किले  चाहे कितनी भी आ जाए 
मंजिल को पाकर ही लेंगे दम !!!
खुद को अगर जिंदा समझते हो तो 
गलत का विरोध करना सीखों 
क्योंकि लहर के साथ लाशें बहा करती हैं तैराक नहीं !!!
ठहर कर सुकून से जीना कौन नहीं चाहता ज़िंदगी में 
पर मंजिल पाने की आस में 
ठहरने से ज्यादा चलना जरूरी हैं ज़िंदगी में !!!
आज रास्ता बना लिया हैं 
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी 
हौसलों से भरी ये कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी !!!
केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व हैं जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी 
मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता !!!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो 
सहारे कितने भी सच्चे हो एक 
दिन साथ छोड़ ही जाते हैं !!!
इस दुनियाँ में किसी के साथ खुद की 
तुलना मत करना 
यदि आप ऐसा करते हो तो 
आप खुद का अपमान कर रहे हैं !!!

Thanks For Visiting My Blogs... Please Share This Post...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.