Attitude Shayari For Girls, Top Attitude Shayari, Hindi Attitude Shayari, Girls Attitude Quotes...
कुछ Girls Attitude Quotes हैं जिसको आपके सामने
शेयर करने का प्रयास हैं मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएंगे
अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर
जरुर कीजिये !!!!
अपना कोई क्या बिगाड़ सकता हैं
अपनी तो किस्मत उसने लिखी हैं
जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
जब से मुझे पता चला हैं कि
मेरा आत्मविश्वास मेरा साथ हैं
तब से मैंने सोचना बंद कर दिया
कि कौन मेरे खिलाफ हैं
हमारा अंदाज़ा कोई ना लगाए
तो ही ठीक रहेगा
क्योंकि अंदाज़ा बारिश का
लगाया जाता हैं तूफानों का नहीं
इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती
तो फिर दुश्मन कि हैसियत ही क्या हैं
तुम खुश किस्मत हो कि हम तुमको चाहते हैं
वरना हम वो हैं जिनके
ख्वाबों में भी लोग इजाजत लेकर आते हैं
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई न कोई
तलाश करनी हैं तो उसकी
करो जो अँधेरों में तुम्हारा साथ दे
नफ़रतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं
यहाँ वो लोग रहते हैं
जो तेरे मुंह पर तेरे और मेरे मुह पर मेरे
लहजे में बत्तमीजी और चेहरे
पर नकाब लिए फिरते हैं
जिनके खुद के खाते खराब हैं
वो मेरे हिसाब लिए फिरते है
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते
जाम दूसरों से छीनकर हम पिया नहीं करते हैं
उनको मोहब्बत हैं तो आकर इजहार करे
पीछा हम भी किसी का किया नहीं करते हैं
जितना बदल सकते थे
बदल लिया खुद को
अब जिसको कोई तकलीफ हैं
वो अपना रास्ता बदले
पहले भी बता चुकी हूँ सुनले
सिर्फ उम्र छोटी है लेकिन सलाम सारा जहां ठोकता हैं
मुकाम वो चाहिए कि जिस दिन हारू
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा चर्चे मेरी हार के हों
जंग लगी तलवारों पे अब धार चढ़ानी होगी
कुछ लोग औकात भूल गए हैं
उनको हमारी याद दिलानी होगी
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना
जहां दो कोडी की लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं
बड़ी से बड़ी हस्ती मीट गयी मुझे झुकाने में
बेटा तू तो कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जाएगी मुझे गिराने में
नफ़रतों के शहर में चालाकियों के डेरे हैं
यहाँ वो लोग भी रहते हैं जो तेरे मुह पर तेरे और मेरे मुह पर मेरे हैं
सबके दिलों में धड़कना जरूरी
नहीं होता साहब
कुछ लोगों की आँखों में
खटकने का भी एक अलग मजा हैं
मुझे समझने के लिए
आपका समझदार होना जरूरी हैं
सही वक्त आने पर करवा देंगे हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं
मत करना तमन्ना किसी को
पाने की बड़ी बेदर्द निगाहें हैं इस जमाने की
तू खुद को कर काबिल इतना
कि हर कोई तमन्ना रखे तुझे पाने की
अगर कोई चुप हैं तो इसका
मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता
हो सकता हैं वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो
मुझे चाहने वालों की तदात बढ़ती जा रही हैं
मुझसे नफरत करने वालों
अपनी दुआओं में थोड़ा असर लाओ
Thanks For Visiting My Blogs... If You Likes My Post Please Share This....