Attitude Shayari For Girls,Attitude Shayari For Girls In Hindi , Girls Attitude Quotes In Hindi 2024

Attitude Shayari For Girls,Attitude Shayari For Girls In Hindi , Girls Attitude Quotes In Hindi 2024 


आइये आज बात करते हैं अदाओं के बारे में अदा एक ऐसी चीज हैं 
जो कुछ लोग पसंद करते हैं कुछ लोग ना पसंद करते हैं , अगर देखा जाए तो 
अदा {Attitude} लड़के और लड़कियां दोनों बताते हैं और कुछ लोग इसे 
Style समझते हैं और कुछ लोग इसे घमंड समझते हैं !! और ये अपने अपने 
नजरिये पर निर्भर करता करता हैं की उन्हे पसंद  हैं या नहीं , आज कुछ 
टॉप Quality के Girls Attitude status पोस्ट कर रहीं हूँ मुझे उम्मीद है ये 
आपको पसंद आएंगे !!! Attitude Shayari For Girls, Stylish Girls Attitude Status in Hindi 
{आपकी Sunna Meena , Udaipur Rajasthan}
कुछ  लोगों को इसलिए भी 
बुरी लगती हूँ क्योंकि मैं अपनी ज़िंदगी 
अपने हिसाब से जीती हूँ 
लोगों के मुताबिक नहीं !!!
पहले मुझे लगा था की मैं अच्छी हूँ, 
फिर जब मैंने अपने आप को zoom करके देखा 
फिर मुझे पता चला की मैं बहुत ज्यादा अच्छी हूँ !!!
किसी का दिमाग चलता हैं ,
 किसी का सिक्का चलता हैं,
और हमारा तो ATTITUDE  चलता हैं !!!
दिल कर रहा हैं किसी को परेशान करूँ ,
बस यह ये पता चल जाए यहाँ 
सकून से कौन जी रहा हैं !!!
जीना हैं तो ऐसे जियो की 
पापा को भी लगे की मैंने भी 
एक शेरनी को जन्म दिया हैं !!!
हमारी अदा पर तो नफरत करने 
वाले भी फिदा हैं तो सोचो प्यार करने वालों का क्या हाल होगा !!!
एट्टीट्यूड रखना हमारी आदत नहीं 
हम शरीफ लोग हैं सिर्फ  दुश्मनी रखते हैं !!!
मैं अपने बारे मे बुरा नहीं सोचती हूँ ,
उसके लिए भगवान ने पड़ौसी और रिश्तेदार बनाए हैं !!!
कौन क्या हैं सब पता रहता हैं मुझे 
फिर भी चुप रहती हूँ ,
क्योंकि किसी की इन्सल्ट करना मेरी फितरत में नहीं हैं !!!
पीठ पीछे कोण क्या बोलता हैं 
कोई फर्क नहीं पड़ता हैं ,
सामने किसी का मुह नहीं खुलता हैं 
बस इतना ही काफी हैं !!!
अगर किसी को मैं अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नहीं 
अब हर किसी की चॉइस अच्छी नहीं होती हैं !!!
मेरी लाइफ मैं कोई इंटर फेयर करे ये मुझे पसंद नहीं,
और मैं किसी और की लाइफ में इंटर फेयर करूँ ,
इसमे मुझे कोई इन्टरेस्ट नहीं !!!
चाहती तो मुंह तोड़ जवाब  दे सकती थी ,
लेकिन गंदगी से खेलने की आदत नहीं मुझे !!!

जैसे हो वैसे ही रहो ,
ओरिजनल की कीमत हमेशा 
ड्यूप्लिकेट से ज्यादा होती हैं !!!
कोशिश सिर्फ इतनी सी हैं ,
कोई नाराज ना हो हमसे 
बाकी नजर अंदाज़ करने वालों से तो 
नजरें हम भी नहीं मिलते !!!

थैंक्स फॉर विजिटिंग माइ ब्लोगस ..... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.