Attitude Shayari In Hindi, Attitude Shayari For Boys, Boys Attitude Quotes
Hello Friends... आप सभी का एक बार फिर से मेरे ब्लोगस मीन
स्वागत हैं! आज हम कुछ एट्टीट्यूड शायरी के बारे में बात करते हैं !!
आज कुछ boys Attitude Quotes share कर रही हूँ और मुझे उम्मीद हैं
कि मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आएगी !! Please आप मेरी इस पोस्ट को
अपने दोस्तों के साथ Share जरूर कीजिये !!!
{आपकी अपनी Sunna Meena, Udaipur राजस्थान }
अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में
तुम सिर्फ उतना ही जानते हो
जितना हमने बता रखा !!!
अखबार कितना भी पुराना हो
कभी waste नहीं होता
स्टेटस कितना भी अल्टिमेट हो
कभी परमानेंट नहीं होता !!!
बहुत कमाल का हुनर हैं
मुझमे लिखने का
मैं दो लफ्जों में तुम्हारी
औकात लिख सकता हूँ !!!
फन कुचलने का हुनर भी सीखिये
साँप के खौफ से जंगल
नहीं छोड़ा करते !!!
नैन अपनी तारीफ खुद करता हूँ
क्यूंकी मेरी बुराई का ठेका
दुनिया वालों ने ले रखा हैं !!!
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया हैं
क्यूंकी दहाड़ के शिकार नहीं किया जा सकता हैं !!!
इसे गुरूर समझो या और
मेरी सोछ और मेरा हाथ
हर किसी से नहीं मिलता !!!
एट्टीट्यूड तो हैं पर बिना
किसी बात के शो नहीं करते
और जरूरत पड़ने पर मौका नहीं छोड़ते !!!
खुद को अपनी नजरों में गिरन छोड़ दे
जो तुझे ना समझे
उन्हे समझाना छोड़ दे !!!
बदतमीज होना भी जरूरी हैं
क्योंकि कुछ लोगों को इज्जत रास नहीं आती !!!
बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला
अब खत्म अब जिस तरह की
दुनिया उस तरह के हम !!!
खुद में झाँकने के लिए जिगर चाहिए
दूसरों की सिनाखत में तो
हर शख्श माहिर हैं !!!
हमारा नाम ही काफी हैं तुम्हारी महफिल में
हम खुद आ गए तो तुम
भी दीवाने हो जाएंगे !!!
लोग शोर मचाते हैं खबरों में आने के लिए
हमारी तो खामोशियाँ ही अखबार बनी हुयी हैं !!!
चर्चाए खास हो तो किस्से भी जरूरी होते हैं
उँगलियाँ भी उन पर उठती हैं
जो मशहूर होते हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs....
Please Share This Post With Your Friends...