Best Hindi Shayari LOVE Shayari , Sad Shayari 2024

                 Best Hindi Shayari LOVE Shayari , Sad Shayari 2024

नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं ! दोस्तों यादों का हमरे जीवन में 
बहुत महत्व होता हैं , यादें जिंदगी में अच्छी भी हो सकती हैं और बुरी भी हो सकती हैं ,
और वो हमें बहुत बार दिमाग में आ जाती हैं !!! हमारे दिमाग में जो घटनाए याद रहती हैं 
जो चाहे हमरे जीवन में सकारात्मक या नकारात्मक हो वो याद आते  रहते हैं !!!  दोस्तो यादों का 
हमारे जीवन में बहुत महत्व होता हैं आज कुक यादों से संबधित शायरी पोस्ट कर रही हूँ ! 
{आपकी सुनन्ना मीना उदयपुर राजस्थान }
मोहब्बत में हमें एक दीवार मिला,
कैसे कहे क्या बेवफ़ाई का सिला मिला,
झूठी थी तू पर हमें तेरा दीदार तो मिला !!!!
अकेलापन तो बहुत हैं मेरे पास 
तनहाई मेरी साथी हैं और वो मेरे पास,
जब बाते नहीं होती वो मेरे साथ होता हैं,
मुझे उनसे होती हैं वफाओ की आस !!!
अकेलेपन का भार था मेरे सीने में ,
जब तुम थे तब मजा था जीने में ,
सारा जहां में हंसी छा जाती थी ,
अब तुम नहीं रहे तो बदल रहा सारा जहां !!!,

नाराज उतना ही रहो तुम हमसे,
जितना के हम सह सके,
कहीं ऐसा ना हो तुम्हारे बिन हमें 
जीने की आदत सी हो जाए !!!!
जिसके साथ जीवन बिताया हो ,
उसके बिना जिंदगी कोई बिताया नहीं जाता हैं,
उसकी यादों की दुनिया मे खोये हुये 
हम तो बस उसकी तलाश में ही जीते हैं !!!!
हम जब भी रुके तो समझ लेना ,
उस वक्त दर्द हमें सताता होगा,
इसलिए जिंदगी को बिना सोचे चलना होगा 
सफर जब तक रहेगा , दर्द साथ होगा !!!!
तुम मुझसे दूर होते जाओगे ,
मगर मेरी मोहब्बत तुमसे बेगाना नहीं होगी,
तुम मेरे दिल में हमेशा रहोगे,
मगर तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी होगी !!!
मेरी जिंदगी का मक़सद तुम हो,
तुमसे जुड़ी सारी खुशिया हो,
तुम्हारे साथ होते ही दिल खुश हो जाता हैं ,
तुम जैसे हमेशा मेरे साथ होते हो !!!!
जिंदगी के सफर में जब राह ना हो,
और दिल उदास हो तो बस यादों को अपना दो,
कुछ दिन तो बीआईटी जाएंगे तनहाई में भी ,
बस मुस्कुराहटों से गुजारेंगे दिन हम भी !!!!
कुछ ऐसी मोहब्बत की कहानी हैं 
जो कभी खत्म नहीं होती हैं
तुम्हारी यादों से सजे हुये हैं हम 
तुम्हें भूलने की कोशिश में अधूरे होते हैं !!!!

तुम्हारी गलियों में जब भी जाते हैं हम ,
तुम्हारी यादें हमें सताते हैं 
जब तक हम तुमसे मिल नहीं लेते 
तुम्हारी यादों से जीते जी मरते हैं हम !!!!
तेरी याद बनकर आती हैं रात में
जब तनहाई में हम बैठे होते हैं 
तेरे ख्यालों दे मेरी नींद उद जाती हैं 
क्योंकि तेरे बिना हम रह नहीं पाते हैं !!!!
तेरी यादों की चादर ओढ़कर 
हम अकेले में रोते हैं रात भर 
तेरी हर मुस्कुराहट पे मर मिटे हम 
बस इस  तनहाई में तुम्हें याद करते हैं हम !!!
दिल में छुपी तेरी यादों को 
हम दिल से निकाल नहीं पते 
तेरी हर अदा पर मरते हैं हम 
मगर इसे कहने से डरते हैं हम !!!!
जब भी तुम्हारी याद आती हैं 
दिल की धड़कन तेज हो जाती हैं 
तुम्हारे बिना जीना मुश्किल हो जाता हैं 
तुम्हें चाहना हमारी मजबूरी हो जाती हैं !!!!

Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.