Best Hindi Shayari, Love Shayari, Motivational Quotes In Hindi 2024
गलतफहमी अच्छे से अच्छे रिश्तों को खराब कर देती हैं क्योंकि जब इंसान
गलतफहमी इंसान में घर कर जाती हैं तो लोग आपस में अपने रिश्तों को खराब
कर लेते हैं , इसलिए जो हकीकत हैं उनको ध्यान में रखकर हमेशा फैसला करना चाहिये
जिससे आपके रिश्तों में हमेशा मधुरता बनी रहे!!1 हमेशाअपनों के साथ समनव्य बनाए
रखना चाहिए जिससे जिंदगी खूबसूरत हो जाएगी !!! {आपकी Sunna Meena Udaipur Rajasthan}
हमको जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख,
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं जिसका
भी शिकार करते हैं , उसका जिस्म तो क्या रूह भी डैम तोड़ देती हैं !!!
अभी मैंने खुद को शीशे में देखो ,
तो पता चला कि दुनिया में मासूम लोग आज भी जिंदा हैं !!!
दूसरों के शिकार को चाटने का काम
गीदड़ करते हैं , हम वो शेर हैं जब जंगल कदम रखा तो
कोई परिंदा पर मरने की हिम्मत नहीं करता !!!
रिश्तों की डोर कमजोर तब होती हैं
जब इंसान गलत फहमी में पैदा होने
वाले सवालों का जवाब भी खुद ही बना लेता हैं !!!
लहरों को खामोश देखकर ये ना समझना की
समंदर में लहरे नहीं हैं हम जब भी उठेंगे
तूफान बनकर उठेंगे , बस उठने की अभी ठानी नहीं हैं !!!
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों ,
ना जाने कितने मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते !!!
फासले बढ़े तो गलतफहमियाँ और भी बढ़ गयी
फिर उसने वह भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं !!!
अगर अच्छा लगता हूँ तो दोस्त समझिए और यार कहिए
अगर बुरा लगता हूँ तो अपना बाप समझिए और सरकार कहिए !!!
लोग आजकल इतने आगे निकाल गए हैं कि
उनसे पीछे चलने वालों को तो कुछ समझते ही नहीं !!!
मेरी गलतियाँ तो मशहूर हैं जमाने में ,
फिक्र तो वो करे जिनके गुनाह हैं पर्दे में !!!
अपनी नाराजगी पत्थर सी नहीं बर्फ सी रखिए ,
जो कुछ देर में ही पिघल जाये !!!
डर एक गलतफहमी हैं, इसे वक्त रहते
सुलझा लेनी चाहिए वरना जिंदगी उलझ जाती हैं !!!
जिंदगी जख्मो से भरी हैं वक्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो हैं ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सीख लो !!!
सही दिशा और सही समय का ज्ञान ना हो तो
उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता हैं !!!
अल्फ़ाजो की समझ नहीं हैं मुझमे ,
हाँ पर जज़्बात लिखने का हुनर रखती हूँ !!!
दिल का साफ होना भी गुनाह हैं
आज के जमाने में हर इंसान बस
फायदा उठाने की सोचता !!!
हारना तब आवश्यक हो जाता हैं
जब लड़ाई आफ्नो से हो ,
और जीतना तब आवश्यक हो जाता हैं
जब लड़ाई अपने आप से हो !!!
मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे हैं
जिद तो उसकी हैं जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!!
Thanks For Visiting My Blogs...