Best Hindi Shayari , Motivational Quotes, New Hindi Shayari, Sad Shayari 2024

     Best Hindi Shayari , Motivational Quotes, New Hindi Shayari, Sad Shayari 2024


अपनी जिंदगी में अपनों का साथ होना बहुत जरूरी हैं ,
 क्योंकि मुसीबत पड़ने पर पराए बहुत कम चांस है की वो हमारे साथ 
रहेंगे लेकिन बहुत ज्यादा संभावना होती हैं की अपने हमेशा रहेंगे !क्योंकि जिंदगी 
में बहुत से लोग आपसे इसलिए प्रेम करते हैं की उनकी कुछ न कुछ महत्वकांक्षा होती हैं !
इसलिए हमेशा अपने परिवार के साथ समन्वय बनाए रखिए क्योंकि मुसीबत के समय 
यही लोग हमारे साथ खड़े होंगे !!! आज कुछ नयी शायरी और Quotes पोस्ट कर रही हूँ 
अगर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ share जरूर कीजिये !!!
[आपकी Sunna Meena Udaipur Rajasthan]
चिंगारी का खौफ न दिया करो हमें ,
हम अपने दिल में दरिया बहाये बैठे हैं ,
अरे हम तो कब का जल गए होते इस आग में ,
लेकिन हम तो खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं !!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियाँ कर गयी ,
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गयी ,
अब हमें तंहाइयाँ चुभती हैं तो क्या हुआ 
कम से कम उसकी सारी तमन्नाए तो पूरी हो गयी !!!
अब तो वफा करने से मुकर जाता हैं दिल ,
अब तो इश्क़ के नाम से दर जाता हैं दिल 
अब किसी दिलासे की जरूरत नहीं हैं 
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया हैं दिल !!!!
किसी की चाहत पर हमें अब एतबार ना रहा 
अब किसी भी खुशी का हमें एहसास ना रहा 
इन आँखों ने सपनों को टूटते देखा हैं 
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतजार ना रहा !!!
कभी खुशी से खुशी की तरफ ना देखा 
तेरे जाने के बाद किसी और को नहीं देखा 
तेरा इंतजार करना तो लाज़मी 
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नहीं देखा !!!
दर्द में डूबे गीत की ताल लिख रहे हैं 
तेरी याद में डूबे हम कलम से शायरी नहीं 
अपने दिल का हाल लिख रहे हैं !!!
एक सिलसिले की उम्मीद थी 
जिनसे , वही फासले बनाते गए ,
हम तो पास आने की कोशिश में थे ,
ना जाने क्यों वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए !!!
तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया ,
जख्मों को अपने हमने नासूर कर लिया ,
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना ,
तूने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया !!!
जिंदगी के रस्तों पर अकेले काहल रहा हूँ 
खुद गिरता हूँ खुद सम्हल रहा हूँ 
सफलता के रास्ते में कुछ गम भी हैं 
कठिन हैं सफर मगर आगे बढ़ रहा हूँ !!!
समय की अहमियत को समझना भी जरूरी हैं 
अगर समय सही तो सब अपने होंगे 
वरना सब पराए से पराए हो जाएंगे !!!
अगर सच में कुछ करने की  ठानना चाहते हो 
तो रास्ता भी निकाल ही लोगे 
वरना बहाना निकालना तो बहुत ही आसान हैं !!!
अपनी ज़िंदगी पर कभी भी अफसोस मत करना 
हो सकता हैं जैसी जिंदगी आप जी रहे हो 
वो किसी और के लिए सपने जैसा हो !!!
पानी और रिश्ते एक जैसे ही होते हैं 
दोनों का ना रंग होता हैं ना ही कोई रूप होता हैं 
फिर भी जीने के लिए बहुत जरूरी होता हैं !!!
सफल होना हैं तो एक बात गांठ बांध लो ,
पाँव भले ही फिसल जाये तो फर्क नहीं पड़ता हैं 
लेकिन जुबान कभी नहीं फिसली चाहिए !!!
जिंदगी में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो 
छोटी व्हिजोन को कभी मत भूलना 
क्योंकि जहां सुई कम अति हैं 
वह तलवार काम नहीं करती हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.