Best Hindi Shayari , Sad Shayari, Love Shayari Top Hindi Shayari 2024

Best Hindi Shayari , Sad Shayari, Love Shayari Top Hindi Shayari 2024


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं , दोस्तों जिंदगी में 
कुछ अजीब सा दौर चल रहा हैं कुछ लोगों के हिसाब से अगर हम जीना छोड़ 
दो तो ना जाने हमें दुश्मन समझ लेते हैं ! वर्तमान परिस्थितियों में कुछ ऐसा महोल हो 
गया हैं कि अगर हम सच्चाई को सच्चाई कह दो तो लोग बुरा मान जाते हैं !!!
मगर हमें बुरे को बुरा कहने का साहस रखना चाहिए !!! दोस्तों आज कुछ दर्द भरी शायरी 
और Quotes पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं ये आपको अच्छे लगेंगे !!! [आपकी Sunna Meena ]
ताबीर जो मिल जाती तो एक ख्वाब बहुत था,
जो शख्स गंवा बैठे हैं , नायाब बहुत था ,
मैं कैसे बचा लेता भला कश्ती ए दिल को ,
दरिया ए मोहब्बत में सैलाब बहुत था !!!!
एक मुस्कान तू मुझे एक बार दे दे ,
ख्वाब में ही सही ,एक दीदार दे दे,
बस एक बार कर ले तू आने का वादा ,
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे !!!
मेरी कमी तुझे उस दिन समझ आएगी ,
जिस दिन तेरे पास दिल तो होगा लेकिन 
दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा !!!
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूं रुसवा न किया जाता ,
यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें ,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता !!!
दिल की उदासियों को मिटाया न जा सका ,
एक तेरी याद थी कि भुलाया न जा सका ,
हमने  की लाख कोशिश ,हजारों किए जतन ,
पलकों पे आंसुओं को बिठाया न जा सका !!!
कभी रो के मुस्कुराए ,कभी मुस्कुरा के रोये ,
जब भी तेरी याद आयी तुझे भुला के रोये ,
एक तेरा ही नाम था जिसे हजार बार लिखा ,
जितना लिख के खुश हुये उस से ज्यादा मिटा के रोये !!!!
वो कहकर गया था मैं लौटकर आऊँगा ,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता ,
वो झूठ भी बोल रहा था बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या करता !!!
लिखूँ कुछ आज यह वक्त का तकाजा हैं,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा ताजा हैं,
गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही कागज पर ,
लगता हैं कि कलम में स्याही का दर्द ज्यादा हैं !!!
वो नाराज हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं ,
कहाँ से लाये लफ्ज जब हमको मिलते नहीं ,
दर्द की जुबान होती तो बता देते शायद ,
वो जख्म कैसे दिखाये जो दिखते नहीं !!!
दिल दुखया था हमने भी बहुत लोगों का ,
तेरे खातिर तुझसे दूरी शायद 
उनकी बददुआओ का असर हैं !!!
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे ,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा हैं तुझसे ,
कभी ये मत सोचना भूल जाएंगे तुझे हम,
हरपल साथ निभाने का वादा हैं तुझसे !!!
हर बात में आँसू बहाया नहीं करते ,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते ,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते हैं ,
दिल के जख्म हर किसी को बताया नहीं करते हैं !!!
अगर वो खुश हैं देखकर आँसू मेरी आँखों में ,
तो रब की कसम  हम मुसकुरना छोड़ देंगे ,
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए ,
लेकिन उसकी तरफ नजरें उठाना छोड़ देंगे !!!

जाने लगे जब वो मुझे छोड़कर दमन मेरा ,
दुते हुये दिल ने हिमाकत कर दी ,
सोचा था कि छुपा लेंगे गम अपना ,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी !!!
अगर लिखूँ तो पूरी किताब लिख दूँ ,
तेरे दिये हर दर्द का हिसाब लिख दूँ,
दर्ता हूँ कही बदनाम ना हो जाए ,
वरना तेरे हर दर्द की कहानी में मेरा हर ख्वाब लिख दूँ !!!

Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.