यादें शायरी, हिन्दी शायरी, हिन्दी सुविचार, प्यार भरी शायरी, मुलाक़ात शायरी 2024
आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तो आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में
लोग किसी ना किसी रूप से अनबन से रहते हैं !!! दोस्तों हमारे जीवन में बहुत बार
उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं हमको उन्हे धेर्यपूर्वक सामना करना चाहिए!!!दोस्तों शायरी
के माध्यम से हम अपनी बातों को आसानी से समझा सकते हैं आज हम कुछ बेहतरीन शायरी Quotes
पोस्ट कर रही हूँ जो आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ मेरी पोस्ट को Share जरूर कीजिये !!!
{आपकी Sunna Meena Udaipur,Rajasthan }
यूं तो पहले सदमे में भी हंस लेता था मैं,
पर आज बेवजह क्यों रोने लगा हूँ मैं,
वैसे तो हमेशा हाथ खाली ही था मेरा,
फिर आज क्यों लगा सबकुछ खोने लगा हूँ मैं !!!
हवाओं के भरोसे मत उड़ ,
चट्टानें तूफानो का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख ,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं !!!
दिल से दिल की बात तो किया करो,
इस दिल लगी का जाम तो पिया करो ,
माना मुश्किल से मिल पाते हैं हम रोजाना ,
सपनों नें ही सही मुलाक़ात तो किया करो !!!!
दुनियाँ से छुपकर हम पहली बार मिले ,
मिलकर मानो दो दिलों के गुल खिले ,
अब तो हर रोज उनसे मुलाक़ात की ख़्वाहिश हैं,
आँखों मे सिर्फ उनकी तस्वीर छाई हैं !!!
मुलाक़ात के वो अधूरे किस्से रह गए ,
जुदाई के दर्द बस मेरे हिस्से रह गए ,
तुम तो मिल ही सकते थे किसी बहाने से,
लेकिन तेरे सितम को हम हस्ते हस्ते सह गए !!!
महफिल अजीब हैं ये मंजर अजीब हैं ,
जो उसने चलाया ये खंजर अजीब हैं
ना डूबने देता ना उबरने देता हैं
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब हैं !!!
ये समंदर मेरे दिल में उतर आया हैं,
दर्द इतना तेरी आँखों में नजर आया हैं,
बड़ी मुश्किल हैं ये इश्क छुपाए रखना ,
राज ऐसा हैं कि चेहरे पे सँवर आया हैं !!!
रोने की सजा ना रुलाने की सजा हैं ,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा हैं ,
हँसते हैं तो आँखों से निकाल आते हैं आँसू ,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा हैं !!!
कभी हम रूठे तो हमें भी मना लेना,
जिंदगी की राहों में साथ निभा लेना ,
मिलने का मन हो और ना मिल पाओ तो,
सपनों में मुलाक़ात का बहाना बना लेना !!!
बेहतर से बेहतर की तलाश करो ,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता हैं शीशा पत्थर की चोट से ,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो !!!
खुशियों से नाराज हैं मेरी जिंदगी ,
प्यार की मोहताज हैं मेरी जिंदगी ,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए
वरना दर्द की किताब हैं मेरी जिंदगी !!!
ये जिंदगी हंसी हैं इससे प्यार करो ,
अभी हैं रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आयेगा जिसकी ख़्वाहिश हैं आपको ,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो !!!
शीशा और रिश्ता , दोनों नाजुक होते हैं ,
पर दोनों में अंतर यह हैं की शीशा गलती
से टूट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से !!!
यूं तो पहले सदमें में भी हंस लेता था मैं,
पर आज क्यों बिन वजह रोने लगा हूँ मैं,
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं !!!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे ,
कल क्या होगा कभी मत सोचो ,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले !!!
आपका वक्त चाहे कितना भी बुरा चल रहा हो,
आप अपनी यादों के सहारे उस बुरे वक्त
को आसानी से झेल जाएंगे !!!
जब आप किसी से रूठ नफरत से बात करो,
और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे ,
तो समझ जाना वो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता हैं !!!
हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता हैं
बुझ जाता हैं दिया अक्सर तेल की कमी के
कारण हर बार कसूर हवा का नहीं होता !!!
बहुत रंजिश हैं यहाँ लोगो के दरमियान
मुनासिब हैं हर शख्स को प्यार चाहिए
बहुत ऊंची हैं यहाँ मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हतियार चाहिए !!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With You Friends...