यादें शायरी , मुलाकातें शायरी, हिन्दी शायरी ,दर्द भरी शायरी, किसी की याद में शायरी !!!
हमारी जिंदगी मैं यादों का बहुत महत्व होता है और हमारी जिंदगी
हमारी यादों के इर्द गिर्द ही गुमटी रहती क्यूंकी जिंदगी के कुछ पलों को
भुला पाना हमारे लिए बहुत मुश्किल होता हैं ! क्योंकि जब हमारी मुलाकातें होने लगती हैं तो वो धीरे धीरे
प्यार में परिवर्तन हो जाते हैं और हम एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहने लगते हैं !
इसलिए कुछ शायरी का जिक्र करते हैं जो हमारे जिंदगी से संबधित भाव प्रकट करती हैं!
अगर आपको मेरा कंटैंट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये !!!
[आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan]
मैं तो खुद के साथ साथ तुझे भी संभाल लूँ,
बस तू मेरा हाथ थामे रहना मैं तो तेरे
खातिर पूरी दुनिया से भी लड़ लूँ,
बस तू सिर्फ मेरा होकर रहना !!!
तुम बेवजह तलाशते हो
दूसरों के चेहरों में खुशिया अपनी
मुस्कुराहट तुम्हारी खुद की भी तो कमाल हैं !!!
वो जो मेरे अंदर कुछ बाकी हैं ,
वो गुमसुम सा लगता हैं,
जब कभी आँखें बंद करके देखूँ तो
वो मुझे तुम सा लगता हैं !!!
याद ऐसे करो की हद्द ना हो
भरोसा इतना करो की शक ना हो
इंतजार इतना करो की कोई वक्त ना हो
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत ना हो !!!
मौत से भी इश्क़ हैं, तुमसे भी प्यार हैं
मौत पर भी यकीन हैं, तुम पर भी प्यार हैं
देखते हैं पहले कौन आता हैं , हमें तो दोनों का इंतजार हैं !!!!
खिड़की से झाँकती हूँ मैं सबसे नजर बचाकर ,
बेचेन हो रही हूँ क्यूँ घर की छत पे आकार ,
क्या ढूंढती हूँ जाने क्या चीज खो गई हैं,
इंसान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गयी हैं !!!
कारीगर हूँ साहब 'अल्फ़ाजों ' की
मिट्टी से महफिलों को सजाती हूँ ,
कुछ को बेकार और कुछ
को कलाकार नजर आती हूँ !!!
आज रो पड़ा वो फकीर भी
मेरे हाथों की रेखाएँ देखकर और कहा
मौत में भी इतना दम नहीं की तुझे मर सके
तुझे किसी की याद ही मारेगी !!!
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे ,
चुरा लूँ एक पल अगर तुम्हें बुरा ना लगे
तुम्हारे बस में हो तो मुझे भूल जाना
तुम्हें भूलने में शायद मुझे जमाना लगे !!!
दूर होकर भी दूर नहीं होते वो लोग
जो हर पल बस एक दूसरे को ही महसूस करते हैं !!!
इंसान सिर्फ उसकी बात चुपचाप से मन लेता हैं,
जिसे वह जी जन से प्यार करता हैं और उसे खोने से डरता हैं !!!
सफर वहीं तक जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक हैं जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुसबू वहीं तक हैं जहां तक तुम हो !!!
खूबसूरत चेहरे दुनिया में एक से बढ़कर एक हैं
लेकिन बात जब खूबसूरत दिल की आती हैं
तो इंसान दिल जीत लेता हैं !!!!
तम्मना हो मिलने की तो बंद आँखों में भी
नजर आएंगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिये
दूर होते हुये भी पास नजर आएंगे !!!!
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता हैं,
रात होती हैं तो आँखों में उतर आता हैं,
मैं उसके ख्यालों से बच के कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच के हर रास्ते पे नजर आता हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With you Friends....