हिन्दी शायरी , Best Shayari, Love Shayari, दर्द भरी शायरी 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तो आज कुछ बेहतरीन
शायरी Quotes पोस्ट कर रहीं हूँ मुझे उम्मीद है आपको यह पसंद आएगी !!!
दोस्तों प्लीज आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर कीजिये !!!!
{आपकी Sunna Meena, उदयपुर Rajasthan }
हम कुछ ना कह सके उनसे ,
इतने जज़्बातों के बाद,
हम अजनबी के अजनबी ही रहे
इतनी मुलाकातों के बाद !!!!
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे,
हम चाँद से तन्हा सफर करते रहे ,
वो तो बीते वक्त थे उन्हे आना न था ,
हम यूं ही सारी रात करवट बदलते रहे !!!!
जरा सी जिंदगी हैं अरमान बहूत हैं,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं ,
दिल के दर्द सुनाये तो किसको
जो दिल के करीब हैं वो अंजान बहुत हैं !!!!
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों हैं,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों हैं ,
उससे मिलना तो तकदीर में लिखा भी नहीं,
फिर हर मोड पे उसी का इंतजार क्यों हैं !!!
जब महफिल में भी तनहाई पास हो,
रोशनी में भी अंधेरे का अहसास हो,
तब किसी खास की याद में मुस्कुरा दो,
शायद वो भी आपके इंतजार में उदास हो !!!!
कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं,
जब उसका टाइम पास नहीं होता !!!!
सितारों को रोशनी की क्या जरूरत ,
ये तो खुद को जला लेते हैं ,
आशिको को वफा की क्या जरूरत ,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हैं !!!!
पल पल उसका साथ निभाते हम ,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समंदर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम !!!!
मैं खामोशी हूँ तेरे मन की ,
तू अनकहा अलफाज मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा !!!!
जिंदगी तो कट ही जाती हैं,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके !!!!
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी हैं,
सवाल भी खुद के होते हैं
और जवाब भी खुद के !!!!
आँसू आ जाते हैं रोने से पहले ,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले ,
लोग कहते हैं मोहब्बत गुनाह हैं,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले !!!!
तरसते थे जो मिलने को हमसे कभी ,
आज वो क्यों मेरे साये से कतराते हैं,
हम भी वही हैं दिल भी वही हैं,
ना जाने क्यों लोग बादल जाते हैं !!!!
टूटे हुये सपनों और रूठे हुये
अपनों ने उदास कर दिया ,
वरना लोग हमसे मुस्कुराने
का राज पूछा करते हैं !!!!
हम तो मौजूद थे रात में उजालों की तरह,
लोग निकले ही नहीं ढूँढने वालों की तरह ,
दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते ,
तुमने चाहा ही नहीं चाहने वालों की तरह !!!!!
Thanks For Visiting My Blogs.....