Dosti Shayari, Top Hindi Shayari, Sad Shayari, Motivational Quotes 2024
दोस्ती का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व होता हैं ,
जब भी हम किसी से दोस्ती करते हैं तो हम उनसे उम्मीद करते हैं
की हम आपस में एक दूसरे के विकट परिस्थितियों में काम आए!
अगर देखा जाये तो हमारे जीवन में हम कई लोगों से दोस्ती रखते हैं ,
लेकिन उनमे से हम एक दोस्त ऐसा होता जो हमारा खास होता है जिनसे
हम किसी भी बात को छुपाते नहीं यानि हमको उन पर पूरा भरोसा होता हैं !!!
इसलिए उस मित्र से भी अपेक्षा होनी चाहिए की वो भी हमारी मित्रता में खरा उतरे !!!
आज कुछ Quotes हैं जो दोस्ती से संबधित हैं जो आपको पसंद आएंगे !!!{आपकी Sunna Meena }
उस शख्स की मैं कितनी तारीफ करूँ ,
जिसने मुझे यह कह कर ठुकरा दिया कि ,
मुझे तो तुम पसंद हो लेकिन मेरे पैरेंट्स को नहीं !!!
अगर आपको कुछ अलग करना हैं तो
दुनियाँ की भीड़ से अलग होकर चलो,
क्योंकि भिस साहस तो देती हैं लेकिन
हमारी पहचान छीन न लेती हैं !!!
मत मारा करो पनि में पत्थर उसे भी कोई पीता होगा ,
जिंदगी में इतना भी उदास मत रहा करो ,
क्योंकि तुम्हें देखकर कोई जीता होगा !!!
इतना आसान भी नहीं होता हैं अपनी जिंदगी को जी पाना
बहुत से लोगों को खटकनें लगते हैं ,
जब हम खुद को जीने लगते हैं !!!
कोई खुशियों की चाह में रोया ,
कोई दुखों की पनाह में रोया
अजीब कहानी हैं ये जिंदगी की
कोई भरोसे के लिए रोया तो कोई भरोसा करके रोया !!!
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलिए ,
हो सकता हैं आप खेल जीत जाए ,
लेकिन उस इंसान से आप हमेशा के लिए हार जाओगे !!!
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए
पत्थर ही मारा जाए , लहजा बदलकर
बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता हैं !!!
गुजर जाएगा ये दौर भी जरा सब्र तो रख ,
जब खुशियाँ ही ना रुक सकी तो ,
इस गम की क्या औकात हैं !!!
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की ,
वो कितना बेवकूफ हैं ये सोचो की ,
उन्हे तुम पर कितना भरोसा था !!!
यादों की कदर वो क्या जाने
जो खुद यादों को भुला बैठे हैं
यादों की कीमत उनसे पूछो
जो तेरी राहों में दिल जल बैठे हैं !!!
जब आपको ये एहसास हो जाएगा कि ,
आप एक लम्हा दो बार नहीं जी सकते हैं ,
तब शायद आपको जिंदगी की अहमियत समझ आ जाएगी !!!
मुझे नहीं पता में एक बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं
लेकिन मुझे पूरा यकीन हैं कि
जिनके साथ मेरी दोस्ती हैं ... वे बहुत बेहतरीन हैं !!!
दरवाजे पर लिखा था
"कोई मेरे पास मत आना आज में बहुत दुखी हूँ "
एक सच्चा दोस्त भीतर आया और बोला
मुझे पढ़ना नहीं आता दोस्त !!!
अपनी लाइफ की स्टोरी को किसी मूवी से तुलना मर करो ,
वो किसी स्क्रिप्ट राइटर ने लिखी हैं ,
और आपकी ऊपर वाला लिख रहा हैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share This Post...