Facebook Shorts Video, WhatsApp Status, Instagram Reels, Shorts Video 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, दोस्तो
जीवन में बहुत सी घटनाए ऐसी होती हैं जिसको हम चाहकर भी भूल नहीं सकते हैं,
कभी कभी हमारे साथ लोगों द्वारा किया गया व्यवहार हमें बहुत याद रहता हैं!
क्यूंकी उन लोगों का किया गया बर्ताव बहुत ठेस पहुंचता हैं इसलिए आप भी दूसरों
के साथ ऐसा व्यवहार मत कीजिये जो आप खुद के लिए नहीं देखना चाहते हैं !!!
आज में कुछ Shorts Video पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं आपको पसंद आएंगे !!!
[आपकी Sunna Meena उदयपुर राजस्थान ]
अफसोस ये नहीं हैं की दर्द कितना हैं ,
अफसोस तो ये हैं कि बस तुम्हें परवाह नहीं!!!
यह चिंता छोड़िए कि लोग आपके बारे में क्या सोच रहे हैं,
वे तो स्वयं इस चिंता में हैं कि आप उनके बारे में क्या सोच रहे हैं !!!!
जिंदगी में सबसे ज्यादा अमीर वो न्सन होता हैं,
जो दूसरों का दिल अपनी एक मुस्कुराहट देकर जीत लेता हैं !!!
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख़्वाहिश रखी हैं,
अगर फुर्सत मिले तो ख्वाबों में आ जाना !!!
मंज़िले तो हासिल कर ही लेंगे कभ किसी रोज
ठोकरे कोई जहर तो नहीं जो खा कर मर जाएंगे !!!
हकीकत की रस्सियों पे लटक कर ,
ना जाने कितने ख्वाब खुद खुशी कर गए !!!
जिंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई यह हैं कि आप
नहीं जानते कि कल क्या होने वाला हियन !!!!
जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी
यह हैं की आप खुश रहे ,बस यही मायने रखता हैं !!!!
जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो ऐसा
थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं !!!!
उसके पास बैठे बैठे मैंने भी सुबह से शाम कर दी,
आखिरी आखिरी बार मिलने आई थी वो !!!
तेरा धोखा भी मंजूर था तेरा छोड़ना भी मंजूर था ,
इक बारी बता तो देता , मुझे तो मेरा मारना भिमंजूर था !!!!
मिट्टी में लिखें कुछ अलफाज पानी से ही मिट जाते हैं,
वैसे ही मेरी जिंदगी से खुशियाँ मिटा दी हैं एक शख्स ने !!!
कौन देता हैं साहब उम्र भर तक का सहारा ,
लोग तो जनाजे में भी कंधे बदलते रहते !!!
कभी कभी हम वो भी खो देते हैं जिसे
हम पूरे हक से कहते थे किए सिर्फ मेरा हैं !!!
शिकायते इतनी हैं कि दिल फट रहा हैं,
और सब्र इतना हैं कि अपने ही हाल पर खुश हूँ मैं !!!
Thanks For Visiting My Blogs...