Good Morning Quotes, Hindi Shayari, Motivational Quotes, Good Morning Shayari In Hindi April 2024

Good Morning Quotes, Good Morning Shayari In Hindi, Motivational Quotes In Hindi 2024


नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं !मुझे उम्मीद हैं कि आप 
सभी सकुशल होंगे !!! दोस्तों हमारे जीवन में सोच का बहुत बड़ा योगदान होता हैं!
और वो सोच आपकी नकारात्मक भी  हो सकती हैं और सकारात्म्क भी! सकारात्म्क 
सोच आपको सफलता कि और ले जाता हैं ! इसलिए हमेशा Positivity पर 
ध्यान देना चाहिए जो आपको सफलता कि और ले जाएगी !!! दोस्तों आज कुछ Positivity 
से संबधित कुछ Quotes हैं जो आपको सकारात्मक सोच की और ले जाएंगे !!! 
अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों के साथ Share जरूर कर दिया 
कीजिये !!! { आपकी Sunna Meena, Udaipur Rajasthan }
मेहनत सीढ़ियों की  तरह होती हैं ,
और  किस्मत लिफ्ट की तरह ,
लिफ्ट कभी भी बंद  हो सकती हैं पर 
सीढ़ियाँ हमें ऊंचाई की और ले जाती हैं !!!
गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले कभी 
वफादार नहीं होते हैं , इसलिए जो इंसान 
बार बार आओनी बात से मुकर जाये 
उस पर कभी भरोसा मत करना !!!
कुछ लोग आपसे इसलिए भी नफरत 
करने लग जाते हैं ,क्योंकि आपकी 
सभी बात उन्हे कड़वी लगती हैं !!!
हर किसी को खुश करना शायद 
हमारे बस में नहीं हैं ,लेकिन किसी को 
हमारी वजह से दुख ना पहुंचे यह हमारे बस में हैं !!!
जिंदगी में विचार और व्यवहार का बहुत महत्व हैं,
एक विचार व्यवहार बदल देता हैं 
और एक व्यवहार आपका विचार बदल देता हैं !!!
किसी को उतना ही वक्त देना चाहिए 
जितना जरूरी हो वरना ना आपकी कोई 
कदर होगी और ना ही आपके वक्त की !!!
अपनी नजर को हमेशा उस चीज पर रखिए 
जिसको तुम पाना चाहते हो 
उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो !!!
किसी का बनने के लिए थोड़ा त्याग करना भी जरूरी हैं ,
लेकिन एकतरफा समर्पण करना बेवकूफी हैं ,
क्योंकि समर्पण के बिना कोई किसी का नहीं हो सकता हैं !!!
किसी को समझना किसी को जानने से ज्यादा बेहतर हैं,
क्योंकि बहुत से लोग हमे जानते हैं ,
लेकिन बहुत कम हैं जो हमें सही मायने में समझते हैं !!!
किसी और के चेहरे पर मुस्कान जैसी खूबसूरत चीज 
कोई नहीं हैं ,लेकिन इससे भी बड़ी बात यह जानना हैं ,
कि इसके पीछे का कारण आप हैं !!!
संदेह मुसीबत के पहाड़ों का निर्माण करता हैं 
और विश्वास पहाड़ों मे से भी रास्तेंका निर्माण करता हैं !!!
जिन्हे  ख्वाब देखना अच्छा लगता हैं ,
उन्हे रात छोटी लगती हैं और जिन्हे 
ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता हैं उन्हे दिन छोटा लगता हैं !!!
जिंदगी वो सबकुछ नहीं देगी 
जो तुम चाहते हो , जिंदगी वो 
तुम्हें देगी जिसके तुम काबिल हो !!!
तब तक कमाओ जब तक 
महंगी चीज सस्ती ना लगने लगे ,
चाहे वो सम्मान हो या समान !!!
समस्याए उतनी ताकतवर नहीं होती ,
जितना हम उन्हे मन लेते हैं ,
कभी सुना हैं कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी !!!

Thanks For Visiting My Blogs...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.