Good Night Shayari In Hindi, Best Good Night Shayari In Hindi Good Night Shayari In Hindi 2024

Good Night Shayari In Hindi, Best Good Night Shayari In Hindi Good Night Shayari In Hindi 2024


नमस्ते  दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं दोस्तों हम अपने चाहने वाले हो या 
हमारे खास  दिल के करीब रहने वाले को हर मौके पर Wishes जरूर Send करते हैं ,
चाहे वो Birthday, Good Morning, Good Night , या फिर कोई Success हो!!!
इसलिए आज Good Night के Best Quotes पोस्ट कर रही हूँ मुझे उम्मीद हैं,
यह पोस्ट आपको पसंद आएगी { आपकी Sunna Meena }
 
हर रास्ता एक सफर चाहता हैं ,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता हैं,
जैसे चाहती हैं चाँदनी चाँद को,
कोई हैं जो आपको इस कदर चाहता हैं !!!
दिल की दिल से दूर नहीं होती ,
काश कोई मजबूरी नहीं होती ,
मिलने की तमन्ना तो बहुत हैं ,
लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती !!!
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे ,
ऐसे कोई आपके सपनों को सजाने वाला हो !!!
रात में भी आपके पास उजाला हो 
हर कोई आपका चाहने वाला हो 
वक्त गुजर जाए उनकी यादो के सहारे 
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो !!!
मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रोशनी के दिये बुझा दीजिये ,
अब नहीं होता इंतजार आपसे मुलाक़ात का ,
जरा अपनी आँखों के पर्दे तो गिरा दीजिये !!!
रात को चुपके से आती हैं एक परी 
कुछ खुशियों के सपने लाती हैं एक परी 
कहती हैं सपनों के आगोश में खो जाओ 
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !!!
रिस्ता वह नहीं जो दुनिया को दिखाया जाता हैं,
रिश्ता वह हैं जिसे दिल से निभाया जाता हैं ,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता 
अपना वो होता हैं जिसे दिल से अपनाया जाता हैं !!!
नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना ,
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना 
अच्छे नहीं लगते जब होते हो उदास 
इन होंठों पर सदा मुस्कान वही रखना !!!
ऐसा लगता हैं कुछ होने जा रहा हैं 
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा हैं 
धीमी कर दे अपनी रोशनी ए चाँद 
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा हैं !!!
सितारे चाहते हैं की रात आए हम क्या लिखे की 
आपका जवाब आए सितारों जैसी चमक तो नहीं 
मुझमे हम क्या करे की हमारी याद आए !!!
हँसते दिलों में गम भी हैं, मुसकुराती आँखें नाम भी हैं 
दुआ करते हैं आपकी हंसी कभी कम ना हो 
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं !!!!
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ 
खुद को इस दुनियाँ में आजमाओ 
दुनियाँ में सबसे अलग पहचान अपनी बनाओ !!!
हम अपनों से खफा हो नहीं सकते ,
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते ,
तुम हमे भुला कर भले सो जाओ 
हम तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते !!!
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनों की बरसात हो ,
जिनहे आपकी निगहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपकी उनसे सपनों में मुलाक़ात हो !!!
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए 
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए 
आँखें खुली तो पता चला देखा एक सपना था ,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए !!!
Thanks For Visiting My Blogs.... Please Share With You Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.