Hindi Shayari On Life, Motivational Quotes In Hindi, Facebook Status In Hindi, Best Shayari In Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों आपका मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं, मुझे ऊमीद हैं आप सभी
सकुशल होंगे! दोस्तो लोगो के रवये की बात करे तो आजकल इंसान ही इंसान से
जलता हैं क्यूंकी कोई किसी की तरक्की देखकर आपस में जलते हैं ,लेकिन मेरा मानना
हैं की किसी की प्रगति से आपको ईर्ष्या नहीं होनी चाहिए ,दूसरों के साथ भी वैसा ही व्यवहार
करो जो आप अपने लिए चाहते हो !!! इसलिए एक दूसरे के साथ मिलकर रहना चाहिए !!
आज कुछ बेहतरीन शायरी पोस्ट कर रही हूँ , शायद आपको भी पसंद आए !!!
[आपकी सुन्ना मीणा, उदयपुर, राजस्थान ]
सच्चे मन से वह मांग लिया पर वो
नसीब में नहीं तिनके जैसे बिखर
गयी हैं मेरी जिंदगी अब कहीं !!!
औरों की जिंदगी तलाशते तलाशते खुद ही जीना भूल गए,
खुशी की चाह में जिंदगी में गम और दर्द के साये बढ़ते गए !!!
पनाह कैसे मिलेगी दोस्त जब नसीब में भटकना लिखा हो ,
सुकून कैसे मिलेगा जब जिंदगी में दर्द सहना लिखा हो!!!
तुम्हें क्या पता कैसा हैं हाल हमारा एक तो
ये टूटा दिल ऊपर से यादों का बवंडर तुमहरा !!!
आँखों का इंतजार तुम पर आकर ही तो
खत्म होता हैं , फिर चाहे वो हकीकत या फिर ख्वाब !!!
ख्वाहिशे डूबती जा रही हैं प्यार के समंदर में ,
और गमों के बादल आते जा रहे हैं नसीब में !!!
तेरे इश्क की आग मेरे दिल को
आज भी खूब जलाया करती हैं,
जुड़ा हो गए तो क्या हुआ ये आँखे
आज भी तुम्हारा इंतजार करती हैं !!!
इंतजार के इन लम्हों में जमाना ना जीत जाए ,
इंतजार करते करते कहीं जिंदगी ना बीत जाए !!!
कल भी तुम्हारा इंतजार था आज भी तुम्हारा
इंतजार हैं, और हमेशा ही तुम्हारा इंतजार रहेगा !!!
इन तन्हा रातों में अकेले चलती जा रही हूँ,
तेरी मोहब्बत की यादों के सहारे जीती जा रही हूँ !!!
तेरे लौट आने का इंतजार आज भी इन आँखों
में रहता हैं, तेरी जुदाई और गमों का
बुखार मेरे दिल पर छाया रहता हैं !!!
हर वक्त तेरा ही इंतजार रहता हैं तेरे लिए सनम हम,
बेकरार रहते हैं मुझे पता हैं तू नहीं किस्मत में मेरे ,
फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतजार रहता हैं !!!
खुद को मिटाने की हर हरकत आजमा बैठी हूँ
मौत के तरीके से थककर अब कलम से आस लगाए बैठी हूँ !!!
आखिरी सांस तक मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी ,
तुम मेरे रूह में समाये हुये हो मैं तुमको कैसे भूलाउंगी !!!
पलकों तले इंतजार की लौ जला रखी हैं तुम लौट आओ
सनम तुम्हारे इंतजार में दिल जला बैठी हूँ !!!
Thanks For Visiting My Blogs... Please Share With Your Friends ...