Best Hindi Shayari, Top Motivational Quotes, Sad Shayari, Life Par Shayari 2024
नमस्कार दोस्तों आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं! दोस्तों हमारी जिंदगी को हमें
अपने हिसाब से जीना आना चाहिए , क्योंकि दूसरों की तरह जीने से आप कभी कभी
आपको मुसीबत में भी पड़ सकते हो ! क्योंकि जो काबिलियत आप में हैं वो दूसरों में ना
शायद ना हो और जो काबिलियत दूसरों में हो वो शायद आप में ना हों ! तो हमेशा अपनी काबिलियत
के हिसाब से अपनी जिंदगी का निर्वहन कीजिये !!! इससे आपको अपने कम को करने में सहज महसूस होगा
और सफल होने में भी सहायता मिलेगी !! इसलिए हमेशा अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना का प्रयास करे!
दोस्तों ज़िंदगी में कभी मुसीबत आए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर सामना कीजिये अगर असफलता भी हाथ लगे फिर भी कुछ ना कुछ सीख जरूर मिलेगी !!! आज कुछ बेहतरीन Quotes पोस्ट
कर रही हूँ जो आपको सकारत्मक ways की तरफ ले जाएंगे !!!{आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan }
किसी अच्छे इंसान से कोई गलती हो तो
सहन कर लो क्योंकि मोती अगर कचरे में
भी गिर जाए तो भी कीमती रहता हैं !!!!
आत्मविश्वास जिंदगी की सबसे खूबसूरत
सुबह होती हैं, जो आप के पूरे दिन को खूबसूरत
बनाए रखती हैं, आप सदा मुसकुराते रहिए !!!
हमतों समझते थे की जख्म हैं भर जाएगा
क्या खबर थी की रोग दिल में उतार जाएगा
एक डैम ठीक ही लिखा था मेरे हाथ की लकीरों में
तू अगर प्यार करेगा तो बिखर जाएगा !!!
जीवन में कभी कोई समझोता करना पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं हैं,
क्योंकि झुकता वही हैं जिसमें जान होती हैं
वरना अकड़ तो मुरदों की पहचान होती हैं !!!
देर लगेगी मगर सब सही हो जाएगा
हमें जो चाहिए वही मिलेगा
यकीन रखों दिन बुरे है जिंदगी नहीं !!!
हमें अपने जीवन में कभी
गुजरी बातों को नहीं सोचना चाहिए
और ना ही आने वाले कल के बारे में
सोच कर परेशान होना चाहिए ,
जो आज हैं बस उसी पल में खुश रहना चाहिए !!!
मुफ्त में सिर्फ माँ बाओ का ओयर मिलता हैं
इसके बाद दुनियाँ में हर रिश्ते के लिए
कुछ ना कुछ चुकाना पड़ता हैं !!!
जिंदगी बड़ी अजीब होती हैं, कभी हर तो कभी जीत होती हैं
तमन्ना रखों समुन्द्र की गहराई छूने की
किनारों पर तो बस जिंदगी की शुरुआत होती हैं !!!
जिंदगी तो सभी के लिए एक जैसी हैं
फर्क सिर्फ इतना हैं की कोई दिल से जी रहा हैं
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा हैं !!!
जिनको जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़कोगे ,
उतने ही सुगंधित आप खुद भी होते जाओगे !!!
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ फैसला प्री
जिंदगी बादल देता हैं , इसलिए फ़ैसलों को अहमियत दीजिये !!!
अगर आपको अपनी जिंदगी बदलनी हैं तो
आपको लड़ना पड़ेगा और यदि जिंदगी को आसान
करना हैं तो आपको इसे समझना होगा !!!
ये कोई मायने नहीं रखता की आप कितने धीरे चल रहे हो ,
आप चाहे कितने भी धीरे क्यों ना चलो लेकिन हमेशा चलते रहो
सफलता की मंजिल पर आज नहीं तो कल पहुँच ही जाओगे !!!
दीपक कभी नहीं बोलता बल्कि उसका प्रकाश उसका परिचय देता,
ठीक उसी तरह आप खुद के बारे में कुछ भी ना बोले बस
अच्छे काम करते रहे वही अच्छे काम आपका परिचय देंगे !!!
Thanks For Visiting My Blogs....