Latest Hindi Shayari, Top Motivational Quotes, Positive Quotes In Hindi, Positive Thoughts In Hindi 2024

Top Motivational Quotes, Positive Quotes In Hindi, 

Positive Thoughts In Hindi 2024 


आप सभी का मेरे ब्लोगस में स्वागत हैं , हमारी जिंदगी में कभी अचानक ऐसे मोड़
भी आते हैं जिससे हमें काफी निराश हो जाते हैं और उसके बारें में काफी  समय तह 
सोच में पड़ जाते हैं !!!  ये सभी के साथ होता हैं लेकिन हमें अपनी जिंदगी में कुछ भी फैसला 
लेने से पहले हमें उनकी पहचान करना जरूरी हैं , यानि किसी भी काम  को करने से पहले
उसके बारे में जानना जरूरी हैं !! और हमेश Positivity हमेशा बनाये रखना चाहिए !!!
आज कुछ Positive Thinking से संबधित कुछ Quotes हैं जो आपको Positivity की और 
अग्रसर करेंगे!!! {आपकी Sunna Meena, Udaipur Rajasthan}
हम उनसे तो लड़ सकते हैं जो 
जो खुले आम दुश्मनी करते हैं, लेकिन उनका 
क्या करे जो मुस्कुरा के छल करते हैं !!!
गलतियाँ हमेशा दिमाग को भ्रम में डाल देती हैं,
ट्रेन टिकिट ना ली हो तो समोसे 
बचने वाला भी टीटी नजर आता हैं !!!
घमंड किसी का भी नहीं रहता साहब ,
टूटने से पहले गुल्लक को भी 
लगता हैं कि सारे पैसे उसीके हैं !!!
अक्सर वही लोग हमारा मज़ाक 
बना देते हैं, जिन्हे हम अपने कमजोर 
लम्हो में सारी सच्चाई बता देते है !!!
किसी को ज्ञान उतना ही दो 
जितना वो समझ सके क्योंकि 
बाल्टी भरने के बाद यदि नल बंद ना 
करो तो पानी व्यर्थ हो जाता हैं !!!
परिवार और समाज दोनों बर्बाद 
होने लगते हैं, जब समझदार इंसान मौन 
और ना समझ बोलने लगते हैं !!!
जरा सा अपने हक के लिए बोल दो ,
आपको समझ आ जाएगा कि 
अपना कहने वाले कितने अपने हैं !!!
जीवन में दो लोग हमेशा असफल होते हैं ,
एक वो जो सोचते हैं पर करते नहीं 
और दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं !!!
जूते और लोग जब आपको तकलीफ 
दे रहे हो , तब समझ जाना चाहिए कि 
वो आपके नाप के नहीं !!!
जो हैं जितना हैं उसमें खुश रहना चाहिए, 
क्योंकि जरूरत से ज्यादा रोशनी भी 
इंसान को अंधा कर देती हैं !!!
अहंकार में अंधे इंसान को 
ना तो अपनी गलतिया दिखती हैं और 
ना ही दूसरे इन्सानों में अच्छी बाते !!!
कभी कभी अपनी खुशिया सिर्फ अपने 
तक ही रखनी चाहिए , क्योंकि हर कोई 
हमारी खुशी से यहाँ खुश नहीं होता !!!
हमेशा याद रखना , जीभ कभी नहीं फिसलती हैं ,
दिमाग में जो चल रहा होता हैं 
वही हमेशा जुबान पर आता हैं !!!
तकलीफ देने के बाद जताई गयी मोहब्बत 
और नजर अंदाज करने के बाद दी गयी 
अहमियत कोई मायने नहीं रखती हैं !!!
कभी किसी रेस में हार जाओ तो 
पीछे मुड़ कर मत देखना बल्कि यह देखना की ,
रेस का जो आगे का हिस्सा रह गया हैं
उसे अगली रेस में कैसे पूरा करना हैं !!!

Thanks For Visiting My Blogs....

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.