जिंदगी पर शायरी, जिंदगी पर सुविचार, जिंदगी पर अनमोल वचन, Life Quotes In Hindi 2024

जिंदगी पर शायरी, जिंदगी पर सुविचार, जिंदगी पर अनमोल वचन, Life Quotes In Hindi 2024 


अगर देखा जाये तो आज के समय में कोई भी सुखी नहीं हैं , क्योंकि 

कोई अपने दुखों से दुखी हैं तो कोई किसी और के सुखों से दुखी हैं ,
यह कहने मे कोई अतिस्योक्ति नहीं होगी के लोग एज्क दूसरे से जलने 
के सिवाई कोई कम नहीं करते , इससे छूटकारा पाने का सीधा सा इलाज 
हैं , आप अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना सीख लो बाकी सबकुछ 
अपने आप ठीक हो जाएगा , और  मेरे तो मानना हैं की आज के समय में 
जो हिसाब से अपनी जिंदगी जीते हैं वो कुछ हद तक सुखी हैं ,दूसरों के 
आचरण को अपने ऊपर थोपने से आपका ही नुकसान होगा !!! आज कुछ 
जिंदगी से संबधित कुछ Quotes और शायरी हैं जिस अमल कीजिये ,मुझे उम्मीद है
 ये आपको पसंद आएगी  !!! {आपकी Sunna Meena, Udaipur, Rajasthan }

ए जिंदगी तू मुझे उड़ना सीखा दें,
मुझे हर हालातों से लड़ना सीखा दें,
हर हल में खुश रहना सीखा दें,
और हर हार से तू मुझे जीतना  सीखा दें !!!
दूसरों की गलतियों से सीखो ,
अपने ही ऊपर प्रयोग करके 
सीखने में तुम्हारी जिंदगी कम पड़ेगी !!!
कहना और पूछना तो बहुत कुछ हैं 
तुझसे ए जिंदगी , बस बयां करने का 
तरीका और अल्फ़ाज़ ढूंढ रही हूँ !!!
जिंदगी जख्मों से भरी हैं वक्त को मरहम बनाना सीख लो ,
हारना तो हैं एक दिन मौत के हाथों 
फिलहाल जिंदगी जीना सीख लो !!!
जिंदगी में कैसा भी मौड़ आए तो हिम्मत मत हारना ,
क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें 
हर कठिनाई से बाहर निकालेगी !!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से ,
जिंदगी अधूरी नहीं होती , लेकिन लाखों के मिल जाने से 
उस एक की कमी पूरी नहीं होती हैं !!!!
ज्यादा मुश्किल नहीं हैं जिंदगी की सच्चाई को 
समझना, जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हो 
उस पर कभी खुद बैठ कर देखिये !!!
जिंदगी में बेशक हार मौके का फाइदा उठाओ ,
मगर किसी के हालत और मजबूरी का नहीं !!!!
मैंने जिंदगी की गाड़ी से वो साइड  ग्लास ही 
हटा दिये जिसमे पीछे छूटते रसतें और 
बुराई करने वाले लोग नजर आते थे !!!
ए जिंदगी मुझे बार बार कशमकश में मत डाल 
मैं तुझसे हारना नहीं तेरे साथ जीना चाहती हूँ !!!
जिंदगी कभी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता हैं ,
कुछ को नजर अंदाज़ करके 
और कुछ को बर्दाश्त करके !!!!
वक्त बदलता हैं जिंदगी के साथ 
जिंदगी बदलती हैं वक्त के साथ 
वक्त नहीं बदलता अपनों  के साथ 
बस अपने ही बादल जाते हैं वक्त के साथ !!!!
इतनी भी मजबूत नहीं हूँ मैं ए जिंदगी ,
तू जो बार बार इम्तिहान लेती हैं ,
मैं कतरा कतरा कट जोड़ती हूँ ,
और तू पल भर में सब कुछ तबाह कर देती हैं !!!
जिंदगी के उस मोड पर खड़े हैं 
जहां पर ये समझ नहीं आ रहा हैं ,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं ,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही हैं !!!!
लोग कहते हैं जिंदगी मिली हैं 
अपने हिसाब से जीने के लिए 
लेकिन वही लोग सुबह होते ही किसी 
और के हिसाब से जीने चले जाते है !!!

Thanks For Visiting My Blogs.... Please Share With Your Friends...

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.